अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में अजय देवगन संग मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे एक्टर्स को देखा जाएगा. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन से ग्लोबल स्टार बन चुके पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' से जुड़े विवाद के बारे में सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने अपनी राय रखी.
अजय देवगन ने दिलजीत पर क्या कहा?
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पर विवाद पिक्चर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शुरू हुआ था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा गया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ का काम करना दर्शकों के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के लिए भी निराश करने वाला था. इसके बाद फिल्म को लेकर विवाद हुआ और दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने की मांग उठी.
अब 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन से इस विवाद के बारे में पूछा गया. मीडिया से बातचीत में अजय देवगन ने कहा कि वो नहीं कह सकते कि क्या सही और क्या गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि दिलजीत और प्रशासन को साथ बैठकर बात करनी चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए.
अजय देवगन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये ट्रोलिंग कहां से आती है. क्या सही है और क्या गलत है. मैं उनकी जगह पर नहीं हूं तो इसपर कमेंट नहीं कर सकता. उसकी अपनी प्रॉब्लम जरूर होगी. बाकी जो लोग कह रहे हैं वो अपने नजरिए से सोच रहे हैं. जब अलग नजरिए होते हैं, तो मुझे लगता है कि आपस में बैठकर भी सुलझाए जा सकते हैं. ये अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं. तो मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगाऊंगा. मैं नहीं कहूंगा कि ये सही और ये गलत है. उन्हें बात करने की जरूरत है.'
दिलजीत को बैन करने की उठी थी मांग
फिल्म 'सरदार जी 3', 27 जून को विदेश और पाकिस्तान में रिलीज हुई थी. ये इस साल पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी. पिक्चर को भारत में रिलीज नहीं किया गया था. इसमें दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने से FWICE खफा हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने दिलजीत के आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स और गानों पर बैन की मांग उठाई. डायरेक्टर निधि दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' से भी उन्हें बाहर करने की मांग की गई थी. हालांकि प्रोड्यूसर भूषण कुमार की रिक्वेस्ट के बाद इसमें बदलाव हुआ और फिलहाल दिलजीत दोसांझ 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हैं. उनके साथ आगे मेकर्स के काम करने पर रोक लगी हुई है.
विवाद पर दिलजीत ने क्या कहा था?
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने 'सरदार जी 3' विवाद पर बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा इस फिल्म पर लगा था, ऐसे में उन्होंने जो फैसला लिया एक्टर उसके साथ हैं. दिलजीत का कहना ये भी था कि फिल पहलगाम हमले से पहले शूट हुई थी. उसके बाद बहुत सारी चीजें हुईं, जो किसी के हाथ में नहीं थीं. मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज न करके, विदेश में रिलीज करने का फैसला किया, जिसके साथ दिलजीत थे.