अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन को जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी के रोल में देखा जाएगा. पिक्चर में उनकी हीरोइन मृणाल ठाकुर हैं. दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन की फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसी दिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'सरजमीन' भी रिलीज होगी. ऐसे में पत्नी से क्लैश को लेकर अजय देवगन ने बात की.
पत्नी से टक्कर पर क्या बोले अजय देवगन?
'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन से पत्नी काजोल के साथ होने वाले क्लैश को लेकर सवाल किया गया. जवाब में एक्टर ने मस्तीभरे अंदाज में कहा, 'उनकी फिल्म ओटीटी पर आ रही है. तो कोई क्लैश नहीं हो रहा.' उन्होंने आगे कहा, 'हम घर पर काम डिस्कस नहीं करते. असल में, बिल्कुल भी नहीं करते. हम घर पर एक आम परिवार की तरह हैं और काम ऐसी चीज है जिसके बारे में हम मुश्किल से ही थोड़ी बहुत बात करते हैं. आपने मुझे याद दिलाया है कि उनकी फिल्म भी 25 तारीख को रिलीज हो रही है. मुझे यकीन है कि उन्हें भी नहीं याद होगा कि मेरी फिल्म भी उसी दिन रिलीज होगी. वो इस बारे में जानती हैं लेकिन ये इतना जरूरी नहीं है. हम घर पर काम लेकर नहीं जाते हैं.'
अजय के साथ क्यों नजर नहीं आएंगी सोनाक्षी सिन्हा?
अजय की फिल्म फिल्म 'सन ऑफ सरदार', साल 2012 में रिलीज हुई थी. अब 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' आ रही है. फिल्म की कहानी पहले से एकदम अलग है. इस बार अजय देवगन की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर हैं. सोनाक्षी के फिल्म का हिस्सा न बनने पर एक्टर से सवाल किया गया. इसके जवाब में अजय देवगन ने कहा, 'कहानी आगे बढ़ रही है, और हम चाहते थे कि पिक्चर की कास्ट भी आगे बढ़े. यही प्लान था.'
डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा चंकी पांडे, रवि किशन और मुकुल देव नजर आएंगे. वहीं काजोल की फिल्म 'सरजमीन' में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान हैं. ये फिल्म देश के लिए मर-मिटने की कसम खा चुके फौजी पिता की कहानी है, जो अपने बेटे को आतंकवादी बनते देखता और उसका सामना करता है. काजोल की फिल्म जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई से स्ट्रीम होगी.