scorecardresearch
 

6 साल पहले Aishwarya Rai Bachchan ने दी थी हिट फिल्म, क्या साउथ के सहारे चमकेगी किस्मत?

ऐश्वर्या ने अपनी पिछली हिट फिल्म छह साल पहले 2016 में बॉलीवुड मूवी सरबजीत से दी थी. इस बायोप‍िक मूवी में ऐश्वर्या ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर का बेहतरीन किरदार निभाया था.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार साल बाद ऐश्वर्या का कमबैक
  • साउथ मूवी से कर रही हैं वापसी
  • छह साल पहले दी थी हिट मूवी

ऐश्वर्या राय बच्चन चार साल बाद फिल्मों में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं. वे डायरेक्टर मण‍ि रत्नम की फिल्म पोन्न‍िय‍िन सेलवन से वापसी कर रही हैं. फिल्म से उनका पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें रानी नंद‍िनी के लुक में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. सालों बाद भी ऐश्वर्या वैसी ही खूबसूरत हैं जैसी वह पहले थीं, पर यही हाल उनके फिल्मों का भी हो ये जरूरी नहीं. आइए देखें पिछले कुछ सालों में कैसा रहा ऐश्वर्या का कर‍ियर ग्राफ. 

छह साल पहले ये थी ऐश्वर्या की हिट फिल्म

ऐश्वर्या ने अपनी पिछली हिट फिल्म छह साल पहले 2016 में बॉलीवुड मूवी सरबजीत से दी थी. इस बायोप‍िक मूवी में ऐश्वर्या ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर का बेहतरीन किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड में नॉम‍िनेट किया गया था. इसी साल फिल्म ऐ दिल है मुश्क‍िल भी आई थी, लेक‍िन इस फिल्म का क्रेड‍िट रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की झोली में ज्यादा और ऐश्वर्या के हिस्से में कम आया. 

कैसे पास हुआ ‘काली’ का विवादित पोस्टर? अशोक पंडित और पहलाज निहलानी ने समझाए नियम

2016 तो ठीक रहा पर इससे पहले और इसके बाद, ऐश्वर्या की फिल्मों का हाल कुछ खास नहीं था. 2010 में ऐश्वर्या ने कई फिल्में की. हिंदी और तमिल में रिलीज रावण, तमिल मूवी Enthiran, हिंदी मूवी एक्शन रिप्ले और गुजार‍िश की थी. रावण और Enthiran को सराहा गया पर ऐश्वर्या की बाकी दो हिंदी फिल्में एक्शन रिप्ले और गुजार‍िश अच्छे रिव्यूज के बावजूद बॉक्स ऑफ‍िस पर चल नहीं पाई. 

Advertisement

2015 में रिलीज जज्बा को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला और इसके आगे 2016 का हाल तो हमने बता ही दिया है. 2016 के दो साल बाद 2018 में ऐश्वर्या ने फन्ने खां फिल्म में काम किया लेक‍िन यह फिल्म फ्लॉप हो गई. कुल मिलाकर देखा जाए, तो ऐश्वर्या की साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचाया है. वहीं उनकी हिंदी फिल्में बेपटरी होती नजर आई है. अब पोन्न‍िय‍िन सेलवन-1 से ऐश्वर्या का कमबैक कितना दमदार होगया, ये देखने वाली बात होगी. 

रेखा की कार्बन कॉपी है उनकी भांजी, तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे 

मण‍ि रत्नम हैं ऐश्वर्या के लकी चार्म! 

पोन्न‍िय‍िन सेलवन का निर्देशन डायरेक्टर मण‍ि रत्नम ने क‍िया है. दिलचस्प बात ये है क‍ि ऐश्वर्या ने मण‍ि रत्नम की फिल्म इरुवर से अपना एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. दोनों ने रावण के तमिल वर्जन रावणन में भी साथ काम किया है. मण‍ि रत्नम की फिल्मों में ऐश्वर्या को हमेशा सराहना मिली है. तो अब छह साल बाद मण‍ि रत्नम की पोन्न‍िय‍िन सेलवन से क्या ऐश्वर्या की किस्मत वापस चमकेगी? क्या साउथ फिल्मों के सहारे ऐश्वर्या दोबारा हिट हो पाएंगी? 

फिल्म में हैं ये स्टार्स 

इन सवालों का जवाब, तो फिल्म के रिलीज होने पर ही मिलेगा. फिल्म के बारे में थोड़ी डिटेल बता दें. पोन्न‍िय‍िन सेलवन में ऐश्वर्या ने Pazhuvoor की रानी नंद‍िनी का रोल निभाया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा जयम रव‍ि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभ‍िता धूल‍िपाला, प्रकाश राज अहम रोल में हैं. फिल्म 30 सितंबर को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement