scorecardresearch
 

पठान-गदर 2 को पीछे छोड़ेगी 'जवान', खुद से ही मुकाबला कर रहे हैं शाहरुख खान!

दो हफ्ते पहले रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'OMG 2' ने मिलकर 11 दिन में ही बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है. अब शाहरुख खान की 'जवान' के लिए माहौल सेट हो रहा है. इस फिल्म से शाहरुख खुद अपनी ही फिल्म 'पठान' को टक्कर देने वाले हैं.

Advertisement
X
'जवान' में शाहरुख खान
'जवान' में शाहरुख खान

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल दो बहुत बड़ी फिल्में लेकर आया है. साल की शुरुआत में ही शाहरुख खान की पठान 500 करोड़ से ज्यादा कमाकर, इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. लेकिन 7 महीने के अंदर ही एक नई फिल्म 'पठान' के रिकॉर्ड को चैलेंज कर रही है. सनी देओल की 'गदर 2' जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. 

जिस जबरदस्त रफ्तार में सनी की फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये जल्द ही 500 करोड़ से ज्यादा कमाकर, 'पठान' के बहुत करीब पहुंच जाएगी. 'गदर 2' के साथ मिलकर अक्षय कुमार की 'OMG 2' ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को सबसे बेहतरीन दिन दिखाए हैं. दोनों फिल्मों ने 11 दिन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला है. 

शाहरुख खान, सनी देओल

'गदर 2' और 'OMG 2' के भौकाल में, थिएटर्स में मजेदार माहौल का मजा लूट चुकी पब्लिक अब एक नए तूफान के लिए तैयार हो रही है. और एक बार फिर इस तूफान के हीरो किंग खान, शाहरुख हैं. फिल्म का नाम है 'जवान' और इसकी रिलीज में अब सिर्फ 15 दिन ही बचे हैं. 'जवान' से अबतक एक टीजर और दो गाने शेयर किए जा चुके हैं. जनता से इन्हें मिला रिस्पॉन्स ही बता रहा है कि शाहरुख की नई फिल्म के लिए जनता कितनी ज्यादा एक्साइटेड है. जल्द ही 'जवान' का ट्रेलर आपके सामने होगा, जिसके बाद फिल्मी फैन्स का दिल शाहरुख को देखने के लिए बेताब हो जाएगा. 'जवान' का ट्रेंड इतना जबरदस्त है कि ये, शाहरुख खान की 'पठान' को भी पीछे छोड़ सकती है. कैसे? आइए बताते हैं... 

Advertisement

तीन भाषाओं में रिलीज का क्रेज 
'जवान' को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाना है. तीन भाषाओं में शाहरुख की 'पठान' भी रिलीज हुई थी, लेकिन 'पठान' की सेंसिबिलिटी हिंदी सिनेमा वाली ज्यादा थी. जबकि 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार तमिल सिनेमा का बड़ा नाम हैं और उन्होंने फिल्म को एक मास-अपील दी है. इसलिए ये फिल्म हर तरह के, हर भाषा के ऑडियंस बेस को अपील करेगी. 'जवान' का टीजर ही इस बात को हाईलाइट करता है कि एटली ने अपने हीरो को तगड़े एलिवेशन मोमेंट दिए हैं और गानों से लेकर डांस, एक्शन तक में देसी फील रखा गया है.  

शाहरुख का मास अवतार और रॉ एक्शन
करियर की शुरुआत में शाहरुख ने जिस तरह के किरदार किए, वो हर तरह के सिनेमा फैन्स को एक्साइट करती थी. लेकिन 2000 के बाद उनके किरदारों का स्टाइल मल्टीप्लेक्स और NRI ऑडियंस को ज्यादा पसंद आने वाला था. 'जवान' में शाहरुख एक चमचमाते, स्टाइलिश बिग स्क्रीन हीरो से ज्यादा एक रॉ और रफ अपील वाले मास हीरो वाले रोल में हैं.

रोमांटिक हीरो की इमेज वाले शाहरुख, 'जवान' में एक ऐसी अपील के साथ आ रहे हैं जो साउथ सिनेमा का सिग्नेचर स्टाइल है. उनका एक्शन स्क्रीन पर स्टाइल भरे अंदाज में सफाई से स्टंट करने से ज्यादा, हाथ से लड़ने और खून-खराबा मचाने वाले अंदाज में होगा. शाहरुख की ये नई इमेज, फिल्म अनाउंस होने के समय से ही जनता में खलबली मचा रही है.

Advertisement

विजय सेतुपति और नयनतारा का साथ 
'जवान' में शाहरुख के सामने विलेन के रोल में विजय सेतुपति हैं और उनके साथ फीमेल लीड में नयनतारा हैं. नयनतारा और विजय दोनों की साउथ में अपील बहुत तगड़ी है. जहां नयनतारा को साउथ में लेडी सुपरस्टार कहा जाता है, वहीं विजय सेतुपति को जनता का हीरो कहा जाता है. इन दोनों का होना 'जवान' को साउथ में तगड़ी ऑडियंस दिलाएगा. 'जवान' की कास्ट अपने आप में असली पैन इंडिया कास्ट है. 

नयनतारा, शाहरुख खान, विजय सेतुपति

'पठान' का साउथ और पश्चिम बंगाल में कमाल 
शाहरुख खान की 'पठान' ने साउथ में जबरदस्त कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और मैसूर सर्किट में शाहरुख की फिल्म सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है. तीनों वर्जन (हिंदी, तमिल, तेलुगू) को मिलाकर, 'पठान' ने साउथ इंडिया में 135 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. साउथ में ये सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है. 

इससे पहले साउथ में सबसे बड़ा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म 'दंगल' थी, जिसने यहां से 88 करोड़ का कलेक्शन किया था. दोनों फिल्मों की कमाई का अंतर ही बता रहा है कि 'पठान' से शाहरुख के लिए साउथ का मार्किट कितना खुल गया है. साउथ के स्टार्स और डायरेक्टर के जुड़ने का फायदा 'जवान' को और भी ज्यादा मिलेगा. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी 'पठान' सबसे बड़ा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. इन सभी मार्केट्स में शाहरुख की नई फिल्म को भी जनता से बड़ा सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement

बिना किसी टक्कर सबसे बड़ी रिलीज 
7 सितंबर को रिलीज हो रही 'जवान', थिएटर्स में हिंदी की अकेली फिल्म होगी. तबतक 'गदर 2', 'OMG 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' अपने-अपने हिस्से की मोटी कमाई कर चुकी होंगी. इसलिए उनकी स्क्रीन्स घट जाएंगी और 'जवान' को हिंदी वाले सेंटर्स में भरपूर स्क्रीन्स मिलेंगी. 7 सितंबर को तमिल और कन्नड़ सिनेमा से भी किसी बड़े स्टार की बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही. तेलुगू में 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी', शाहरुख की 'जवान' के सामने जरूर होगी. लेकिन दोनों फिल्मों के स्केल और अपील में बहुत अंतर है. ऐसे में तेलुगू मार्किट में भी 'जवान' को बड़ी रिलीज मिलेगी. 

पठान और जवान में शाहरुख खान

इन सारी बातों को देखने के बाद ये समझना बड़ा आसान है कि शाहरुख का स्टारडम 'जवान' की रिलीज को बहुत ऊपर ले जा सकता है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन से 'जवान', बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचा सकती है कि 'गदर 2' ही नहीं, शाहरुख की 'पठान' के रिकॉर्ड भी टूटेंगे. माना जा रहा है कि पहले 3 दिन में ही शाहरुख की नई फिल्म, उन्हीं की पिछली फिल्म को पीछे छोड़ सकती है. आगे क्या होता है ये तो 15 दिन में सबके सामने आ ही जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement