scorecardresearch
 

उदित नारायण का बेटा हूं लेकिन आउटसाइडर की तरह मांगता हूं काम: आदित्य नारायण

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया है कि उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था. ये हाल तब था जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में हिट गाना गाया था.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

आदित्य नारायण ने अपने करियर में कई गाने गाए हैं और कई हिट शो होस्ट भी किए हैं. लेकिन फिर भी उन्हें वो सफलता नहीं मिली है जिसके वे सपने देखा करते थे. सिंगर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की,लेकिन जब भी उनकी तुलना उदित नारायण से हुई, वो उस रेस में पीछे छूट गए. अब आदित्य ने अपने संघर्ष के बारे में बात की है.

आदित्य ने किया खूब संघर्ष

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया है कि उन्हें 6 साल तक कोई काम नहीं मिला था. ये हाल तब था जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में हिट गाना गाया था. इस बारे में वे कहते हैं- राम लीला के बाद मैं कई म्यूजिक डायरेक्टर्स से मिला था. प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय से मुलाकात के बावजूद मुझे कोई काम नहीं मिला. मुझे 6 साल तक कोई काम नहीं दिया गया. इंटरव्यू में आदित्य ने इस बात का भी जिक्र किया कि स्टार किड का उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. वे कहते हैं- मुझे तो 25 साल बाद काम मिलना शुरू हुआ था. मुझे पिछले साल ए आर रहमान ने बुलाया था. ये मौका भी 20 साल बाद आया था. विशाल-शेखर को भी 18 की उम्र से जानता हूं, लेकिन मुझे काम नहीं दिया गया.

Advertisement

प्लेबैक सिंगर बनने का सपना

अब इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि इस समय आदित्य को लोग सिंगर नहीं बल्कि एक होस्ट के रूप में जानते हैं. हर कोई उन्हें बतौर होस्त ही पसंद करता है. लेकिन अपनी इसी इमेज को बदलने के लिए वे लगातार गाने की कोशिश कर रहे हैं. वे एक सफल प्लेबैक सिंगर बनने के सपने देखते हैं. हाल ही में उन्होंने उदित नारायण संग अपना गाना Tere Bagair रिलीज किया है. उसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement