scorecardresearch
 

मिनी ड्रेस-बूट्स पहनकर कचरा डालने निकलीं अदा शर्मा, डस्टबिन संग किया डांस

ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने अदा ने मुंबई की सड़कों पर कचरे के डिब्बे के साथ ऐसा फोटोशूट कराया है कि देखने वालों की हंसी छूटना लाज‍िमी है. वीड‍ियो में उन्हें दोनों हाथों में ट्रैश बैग लिए पूरे जोश में आते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
अदा शर्मा
अदा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अदा शर्मा का फनी वीड‍ियो
  • खुली सड़क पर डस्टब‍िन के सामने किया डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की अदाओं का क्या कहना. ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्क‍ि उनके लेटेस्ट वीड‍ियो को देख कहने को मजबूर हो गए हैं. अदा ने वैलेंटाइन्स डे पर ऐसा फनी वीड‍ियो बनाया है जिसमें कचरा के साथ भी वे खुद को ग्लैमरस और स्टाइल‍िश रखना नहीं भूलीं. 

ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने अदा ने मुंबई की सड़कों पर कचरे के डिब्बे के साथ ऐसा फोटोशूट कराया है कि देखने वालों की हंसी छूटना लाज‍िमी है. वीड‍ियो में उन्हें दोनों हाथों में ट्रैश बैग लिए पूरे जोश में आते देखा जा सकता है. अपने खुले बालों को लहराते हुए अदा डस्टब‍िन के नजदीक आती हैं. फिर डस्टब‍िन को खींचती हैं और कचरे के साथ ढेर सारे पोज देती हैं.

Rakhi Sawant: 2 करोड़ रुपये की वजह से राखी संग बिग बॉस में क्यों रहे रितेश, हुआ बड़ा खुलासा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

एक तरफ कचरा है तो दूसरी तरफ अदा के जलवे, भला इन दोनों का कॉम्बिनेशन देख हंसी कैसे नहीं आएगी. इस मजेदार वीड‍ियो को शेयर करते हुए अदा ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा 'मैं इस तरह के लोगों से आकर्ष‍ित होती हूं'. उनके इस वीड‍ियो पर दोस्तों और फैंस भी खूब हंसे. 

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर Arjun Kapoor के साथ Malaika Arora ने ऐसी क्या हरकत की, जिसपर अब हो रहा अफसोस

यूजर ने कहा 'BMC को धन्यवाद कहना चाह‍िए'

एक यूजर ने लिखा 'वैलेंटाइन्स डे का कचरा कर दिया.' दूसरे ने लिखा 'बीएमसी को आपका धन्यवाद करना चाह‍िए फ्री एडवटाईज‍िंग के लिए.' एक यूजर ने अदा की खूब तारीफ की. लिखा 'वापस कुछ हटके वीड‍ियो के साथ. हर बार नया नया कॉन्सेप्ट हमारे लिए, थैंक्स, डेव‍िल एंजेल लग रही हैं इसमें.' कई और भी लोगों ने अदा शर्मा के इस वीड‍ियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.  

 

Advertisement
Advertisement