टीवी सीरियल 'अनुपमा' में गौरव खन्ना, अनुज कपाड़िया की भूमिका अदा करते नजर आते हैं. रियल लाइफ में गौरव पत्नी आकांक्षा संग काफी रोमांटिक हैं. टीवी टाउन का यह कपल हॉट जोड़ियों में शुमार किया जाता है. दोनों ही अक्सर अपने मशी रोमांटिक फोटोज और वीडियोज फैन्स संग सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आते हैं. फैन्स को भी दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. हाल ही में वैलेंटाइन डे गया है. किस डे के मौके पर दोनों ने अंडरवॉटर पैशनेट किस वीडियो शेयर कर फैन्स के होश उड़ा दिए हैं.
पत्नी ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो
गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा खन्ना ने अंडरवॉटर पैशनेट किस का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक चेतावनी भी जारी की है. आकांक्षा ने लिखा, "क्यूपिड (गॉड ऑफ लव) कॉल था, उन्हें अपना तीर वापस चाहिए था, क्योंकि हम कोई साधारण कपल नहीं. हमने अपनी पहचान अलग बनाई और अलग जगह रखी है (इस केस में हम दोनों ही डूब रहे हैं) हम दोनों ने वैलेंटाइन डे एक दिन पहले जो मना लिया है. चेतावनी, यह वीडियो केवल उन्हीं कपल्स के लिए है जो प्यार में डूबे हुए हैं."
आकांक्षा और गौरव के इस पैशनेट किस वीडियो को देख फैन्स के होश उड़ गए हैं. कॉमेंट के जरिए फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आग लगा दी है. ऐसे ही रहना." एक और फैन ने लिखा, "अब तक का बेस्ट वीडियो जो मैंने देखा है. आप दोनों इसी तरह रोमांटिक अंदाज हमारे साथ शेयर करते रहना." 'अनुपमा' शो में गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया, अनुपमा संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते नजर आएंगे.
Anupamaa की सास लीला ने पीसी सिल बट्टे पर चटनी, अनुज बोले- एक कटोरी मुझे भी
वर्कफ्रंट की बात करें तो गौरव खन्ना इस समय टीवी सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हो रखे हैं. इनका किरदार अनुज कपाड़िया घर-घर में पहचाना जाने लगा है. दर्शकों के बीच इनकी परफॉर्मेंस की काफी सराहना होती नजर आती है. आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज रोमांटिक होते नजर आएंगे. फैन्स भी इन एपिसोड्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 26 साल का अनुज का इंतजार आखिरकार खत्म होता नजर आएगा.