scorecardresearch
 

OTT प्लेटफॉर्म पर बोले मानव कौल- 'ऑप्शन्स का होना हमेशा अच्छा होता है'

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इसमें शामिल है. कोरोना वायरस की वजह से थिएटर्स का हाल बुरा हो चुका है. फिल्मों को अब थिएटर में रिलीज करना पहले की तरह इतना आसान नहीं रह गया है. एक्टर मानव कौल ने इस बारे में बात की है.

Advertisement
X
मानव कौल
मानव कौल

कोरोना काल ने कई सारी चीजों का स्वरूप बदल दिया है. अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है. अब न्यू नॉर्मल ने दस्तक दे दी है. अब चीजों के मायने पहले से बदल गए हैं. सब कुछ एक बदलाव की प्रक्रिया से होकर गुजर रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इसमें शामिल है. कोरोना वायरस की वजह से थिएटर्स का हाल बुरा हो चुका है. फिल्मों को अब थिएटर में रिलीज करना पहले की तरह इतना आसान नहीं रह गया है. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता दबदबा

ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट परोसने का नया जरिया बन कर सामने आया है. फिल्मों को धड़ाधड़ रिलीज किया जा रहा है. ओटीटी चैनल्स की व्यूअरशिप को लेकर कंपटीशन भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई सारे कलाकार इसपर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. आइये जानते हैं कि तुम्हारी सुलु फेम एक्टर मानव कौल का इस बारे में क्या सोचना है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Kaul (@manavkaul)

तरह-तरह से लोग होना चाहते हैं एंटरटेन

IANS से बातचीत के दौरान मानव कौल ने कहा कि- 'देश में तरह-तरह के लोग हैं जिनका खुद को एंटरटेन करने का तरीका भी एकदम अलग रहता है. जिन लोगों को हमेशा से थिएटर में जाकर सिनेमा देखना पसंद आता है वे आगे भी थिएटर में ही फिल्में देखना पसंद करेंगे. मगर अब ये बदलाव हुआ है कि अब हमारे पास ऑप्शन्स मौजूद हैं. और ऑप्शन्स का होना हमेशा अच्छा होता है.' मानव ने कहा कि- 'ये एक हेल्थी कंपिटीशन है. कई सारे ऐसे प्लेटफॉर्म अब मौजूद हैं.' 

Advertisement

ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS

एक्टिंग के प्रॉसेज पर क्या बोले मानव

जब तक कि मेरा डायरेक्टर और को एक्टर्स एक ही विचारधारा के साथ प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रहे होते हैं तब तक मुझे किसी चीज की दिक्कत नहीं होती. मैं कंफर्टेबल रहता हूं क्योंकि मैं एक डायरेक्टर के लिए परफॉर्म कर रहा होता हूं. मुझे किसी और से मतलब नहीं होता है कि वो क्या सोच रहा है. जैसा डायरेक्टर कहता है मैं सिर्फ वैसा ही करता हूं.

कोरोना काल में गरीब बच्चों ऑनलाइन क्लास दे रहीं माधवन की पत्नी, एक्टर ने कहा ये

मुझे अपनी जॉब से प्यार है

ऐसा होता है कि कभी-कभी मैं कुछ चीजों में उतना बेहतर नहीं होता हूं मगर कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो मैं बड़ी आसानी से कर लेता हूं. जैसा डायरेक्टर चाहता है मैं वैसा करता हूं. जैसा मेकअप पर्सन चाहता है मैं वैसा दिखता हूं. तो हर आदमी अपना काम कर रहा है. आपको भी अपने काम पर ध्यान देना है. मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे एक्टिंग करना अच्छा लगता है. बता दें कि हाल ही में एक्टर नेटफ्लिक्स की अजीब दास्तान में नजर आए थे.
 

 

Advertisement
Advertisement