भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में एक्टर कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए सैनिकों की जमकर तारीफ की है. लेकिन कुणाल के इस पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स खुश नहीं हैं और उन्हें इस पोस्ट पर ट्रोल कर रहे हैं.
कुणाल ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया
दरअसल भारत-पाक संघर्ष के बाद कश्मीर के रहने वाले एक्टर कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- आज हालात सामान्य हो सकते हैं, लेकिन इससे हुई जान-माल की हानि और कई लोगों पर पड़े इसके इफेक्ट की भरपाई कोई नहीं कर सकता.
कुणाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि डर, हार्टब्रेक, चिंता, हार, जीत, भ्रम, एकता, विभाजन, गुस्से, दुख, शक्ति, कमजोरी, वीरता, कृतज्ञता, स्तब्धता, फीलिंग की भावना. चीजें धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में उसके करीब पहुंचती हैं. हम व्यक्तिगत रूप से, परिवार के रूप में, एक राष्ट्र के रूप में टेस्टिंग के दौर से गुजरे हैं. एक पहले भी इससे गुजरे हैं और आगे भी हम गुजरेंगे. मैं 'हम' कहता हूं क्योंकि भले ही इसने हममें से ज्यादा को इफेक्ट नहीं किया हो लेकिन हम सभी को इफेक्ट किया है. हम सभी ने इसे अपने तरीके से निपटाया है.
किसी बाहरी का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
एक्टर ने अपने इस पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' की जमकर तारीफ की और इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि लेकिन इससे हुई जान-माल की हानि और इससे कई लोगों पर पड़े डर की भरपाई कोई नहीं कर सकता. इस दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में जवाबी कार्रवाई ही इसका हकदार है. मैं भारत के नागरिक के रूप में देश के नेताओं और सेनाओं की ताकत का आभारी हूं. जिन्होंने न केवल इस देश के लोगों की रक्षा की, बल्कि पूरी दुनिया को यह भी दिखाया कि अगर हम सम्मान में अपना सिर झुका सकते हैं तो हम किसी को भी अपने ऊपर पैर रखने की परमिशन नहीं देंगे. हमारे पास उन लोगों के पैर कुचलने की ताकत और संकल्प है जो हमें या हमारे परिवारों और साथी नागरिकों की लाइफ को खतरे में डालते हैं.
कुणाल की पोस्ट के बाद हुई आलोचना
वहीं कुणाल की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी आलोचना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना हैं कि उनकी पोस्ट बहुत देर से आई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि तनाव के वक्त आप चुप क्यों रहे और जब चीजें शांत हुई तब ही क्यों बोल रहे हैं? वहीं एक यूजर ने लिखा कि कौन सी मूवी आने वाली हैं भाई? एक यूजर ने लिखा अब वह बात क्यों कर रहे है? जब स्थिति तनावपूर्ण थी तब आप कहां थे? आप कश्मीरी पंडित हैं, आप अपनी जमीन के बारे में भी बात नहीं कर सकते. आप कितने शर्मीले हैं.
पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पर्यटकों और नागरिकों पर हमला किया, जिसे 26/11 मुंबई हमलों के बाद भारत में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना गया. जवाब में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने समन्वित रूप से पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को नष्ट किया. इस ऑपरेशन ने न केवल आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा.