scorecardresearch
 

Malaika Arora संग रिश्ते को लेकर बोले Arjun Kapoor, 'ट्रोल करने वालों से नहीं पड़ता फर्क'

इस समाज में लड़का, लड़की से चाहे कितना ही बड़ा हो दुनिया को दिक्कत नहीं होगी. पर अगर कोई लड़की उम्र में लड़के से बड़ी है, तो समाज को मिर्ची लग जाती है. मलाइका उम्र में अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं. पर इससे इन दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दुनिया के लिये ये बहुत बड़ी समस्या है. 

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका से उम्र में छोटे होने पर बोले अर्जुन
  • दुनिया की बातों से नहीं पड़ता है फर्क
  • अर्जुन ने कहा जीओ और जीने दो

बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी जोड़ियों हैं जिनकी उम्र में जमीन-आसमान का फर्क है. इनमें से एक अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी हैं. काफी समय तक दोनों दुनिया से छिप-छिप कर डेट करते रहे. कुछ समय पहले ही मलाइका और अर्जुन ने खुल कर अपने प्यार का इजहार किया. अब किसी से भी इनका रिश्ता छिपा नहीं है. अकसर ही दोनों प्यार में उम्र के फसाले को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. 

ट्रोल करने वालों को अर्जुन का जवाब 
हम कितनी ही तरक्की क्यों न कर लें, लेकिन कुछ चीजें आज भी बदल नहीं हैं. इस समाज में लड़का, लड़की से चाहे कितना ही बड़ा हो दुनिया को दिक्कत नहीं होगी. पर अगर कोई लड़की उम्र में लड़के से बड़ी है, तो समाज को मिर्ची लग जाती है. मलाइका उम्र में अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं. पर इससे इन दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दुनिया के लिये ये बहुत बड़ी समस्या है. 

Ekta Kapoor हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

कई बार अर्जुन-मलाइका को उनकी उम्र के लिये ट्रोल किया गया. पर इस बार अर्जुन कपूर ने सभी ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. TOI में छपी खबर मुताबिक, अर्जुन कपूर का कहना है कि मीडिया ही लोगों को कमेंट्स को देखती है, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अर्जुन का कहना है कि ये वही लोग हैं, जो मिलने पर सेल्फी लेने के लिये मरे जाते हैं. 

Advertisement

अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में Urfi Javed, देखकर दंग हुए लोग, बोले- इन्हीं के घर में चूहे हैं

जीने दो और आगे बढ़ो
अर्जुन ने ट्रोल करने वालों को फर्जी बताते हुए कहा कि मैं अपनी निजी जिंदगी में क्या करता हूं, ये मेरा पर्सनल मालमा है. ये मेरा अधिकार भी है. अर्जुन कहते हैं कि जब तक लोग मेरे काम को देख रहे हैं. बाकी चीजें सिर्फ एक शोर हैं. अर्जुन इन बातों को बचकाना बताते हुए कहते हैं कि आप इन सब चीजों को लेकर परेशान नहीं हो सकते है. फिर चाहे बात उम्र की हो या किसी और चीज की. 

अर्जुन का कहना है कि वो अपनी जिंदगी जीते हैं और दूसरों को चैन से जीने देते हैं. आप अर्जुन को पसंद करे न करें, लेकिन बात उन्होंने परफेक्ट कही है. जब दो लोग आपस में खुश हैं, तो दुनियावालों को क्या दिक्कत है भला. 
 

 

Advertisement
Advertisement