अंतिम स्टार आयुष शर्मा ने अपनी डेब्यू फिल्म लवयात्री को लेकर बहुत सी कड़वी यादें शेयर की हैं. बात ऐसी है कि आयुष शर्मा, सलमान खान के जीजा हैं. ऐसे में लोगों को उनकी पहली फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थीं. जब आयुष और फिल्म दर्शकों की उस उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, तो लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आयुष ने शेयर किया फिल्म का डरावना किस्सा
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आयुष बताते हैं कि लोग कहते थे कि उन्हें फिल्म में सिर्फ इसलिये मौका मिला, क्योंकि वो अर्पिता खान के पति थे. ये तो बस शुरुआत थी. ट्रोल करने वालों ने तो ये तक कह डाला कि आयुष शर्मा से अच्छा सलमान किसी कुत्ते को लॉन्च कर देते. कुछ लोगों ने कहा वो लड़की की तरह दिखते हैं, तो कुछ ने उन्हें अभिनय छोड़ने की सलाह दी.
करीना-दीपिका को पसंद करते हैं आप, जानें किसकी दीवानी हैं मशहूर एक्ट्रेसेेज
लोगों के इतने वाहियात कमेंट पढ़ने के बाद आयुष अंदर ही अंदर काफी दुखी हो गये थे. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया. आयुष कहते हैं कि लोगों की ऐसी बातें सुनने के बाद वो सोशल मीडिया से दूर हो गये थे. उनका एक पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसे वो हैंडल नहीं करते हैं. वो ट्विटर से भी दूर हैं. करीबी दोस्तों और फैमिली के लिये उन्होंने एक प्राइवेट इंस्टा अकाउंट बनाया हुआ है. जहां से वो सिर्फ अपनों के लिये चीजें शेयर करते हैं.
'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' से किया कमबैक
2018 के बाद अब आयुष शर्मा ने 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' से कमबैक किया है. इस फिल्म के लिये उन्होंने खुद पर काफी काम किया है. फिर चाहे वो लुक्स हो या बॉडी. फिल्म में आयुष के साथ सलमान खान और टीवी एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है. फिल्म को लेकर आयुष शर्मा का कहना है कि उनके लिये सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना बड़ी बात है. वो कहते हैं कि 'अगर मैंने सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ एक भी अच्छा सीन कर लिया, तो अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहूंगा.'
वैसे फिल्म हिट हो फ्लॉप हम में किसी को भी इस तरह के भद्दे कमेंट करने का हक नहीं होना चाहिये. है न?