इन दिनों निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के तलाक की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. हांलाकि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सोशल मीडिया पोस्ट से साफ हो चुका है कि वो कल भी साथ थे और अब भी साथ हैं. डिवोर्स की खबरों पर रोक लगाते हुए प्रियंका चोपड़ा हाल ही में जोनस ब्रदर्स को रोस्ट करती दिखाई दीं.
देसी गर्ल ने जोनस ब्रदर्स को किया रोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने इपने इंस्टाग्राम पर Netflix के नये शो का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो जोनस फैमिली को रोस्ट करती दिख रही हैं. वीडियो में प्रियंका कहती हैं कि इस मंच पर आकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. इसके बाद वो हंसते हुए कहती हैं कि आज रात मैं अपने हसबैंड निक जोनस और उनके भाई... जिनका नाम मुझे याद नहीं रहता, उन्हें रोस्ट करने आई हूं. प्रियंका के इतना कहते ही सेट तालियों के शोर से गूंज उठता है.
सिर पर सेहरा बांधकर रितेश का बिग बॉस में 'गृहप्रवेश', Rakhi Sawant ने उतारी आरती, छुए पति के पैर
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक जोनस के उम्र के फासले पर भी बात की है. आते प्रियंका कहती हैं 90 के दशक के बहुत से ऐसे पॉप कल्चर हैं, जिनके बारे में उन्हें नहीं पता है. इसलिये मुझे उन्हें समझाना पड़ता है. वहीं निक ने भी मुझे टिक टॉक का यूज करना सिखाया है. प्रियंका का कहना है कि वो और निक एक-दूसरे से सीखते हैं और सीखाते भी हैं.
फ्लाइट में क्रिकेटर्स से टकराए कपिल शर्मा, शेयर की तस्वीर बोले -Guess करो
अनुष्का शर्मा ने की तारीफ
प्रियंका चोपड़ा का वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से रहा नहीं गया और उन्होंने इंस्टा स्टोरी पोस्ट कर डाली. स्टोरी में अनुष्का लिखती हैं कि आप इसमें कितनी अच्छी हैं प्रियंंका. इसके साथ अनुष्का ने कमेंट में दो हार्ट इमोजी भी बनाये हैं. ऐसा बहुत कम हुआ है जब अनुष्का शर्मा को किसी एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए देखा गया है.

अनुष्का का कमेंट बताता है कि वो रियल लाइफ में प्रियंका से कितनी इम्प्रेस रहती हैं. वहीं प्रियंका ने छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर करके धमाल मचा दिया है. वाकई इतने बड़े स्टेज पर अपने पति और उसकी फैमिली को रोस्ट करना आसान नहीं है.