scorecardresearch
 

आयुष शर्मा के पास आया लोन लेने के लिए फोन, एक्टर ने जमकर ली फिरकी

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कॉल पर लोन लेने की बात करे रहे हैं. हालांकि वह कॉल कोरियोग्राफर मुदस्सर खान का था. आयुष ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह उन्हें यह लोन नहीं दिला पाए.

Advertisement
X
Aayush Sharma का वीडियो हुआ वायरल , आप भी जानिए कैेसे लेना है 35 लाख का लोन
Aayush Sharma का वीडियो हुआ वायरल , आप भी जानिए कैेसे लेना है 35 लाख का लोन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयुष ने मांगा 35 लाख का लोन
  • मुदस्सर खान को नहीं दिला पाए आयुष लोन

आपके फोन पर भी लोन लेने के लिए कई कॉल आते होंगे. या तो आप नबंर ब्लॉक कर फोन काट देते हैं, या अंत में कनवेंस होकर लोन ले ही लेते होंगे. लेकिन अगर आपके पास ऐसी कोई फेक कॉल आए और आपको जवाब देना सीखना हो तो एक्टर आयुष शर्मा की यह वीडियो आपको जरूर देखनी चाहिए. क्योंकि इन कॉल्स को अटेंड करने के आयुष शर्मा के तरीके को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएगें.

आयुष शर्मा का यह वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में आयुष शर्मा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ अतिंम द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त का एक वीडियो आयुष ने शेयर किया तो फैंस को बहुत पसंद आया. जिसमें आयुष कॉल पर बोल रही महिला को मजेदार जवाब देते नजर आ रहे हैं. दरअसल कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के फोन पर 35 लाख का लोन लेने के लिए एक कॉल आता है, और आयुष मुदस्सर बन उस लड़की की फिरकी लेने लगते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

 

Vicky Kaushal का 12 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल , इस टीवी एक्ट्रेस संग आए नजर

कॉल पर आयुष ने मांगा लोन 

वीडियो की शुरुआत में आयुष ने स्पीकर पर फोन रखा और महिला से बात करते हुए कहा कि उन्हें 35 लाख से ज्यादा का लोन चाहिए. तब ही वह महिला बताती है कि 10 साल के लिए वे अधिकतम 35 लाख रुपये तक का ही लोन ले सकते हैं. तब ही आयुष कहते हैं कि 35 लाख में क्या मिलता है आज कल मार्केट में. आयुष ने उनसे कहा कि वह पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने बता दिया कि वह टाइमपास कर रहे हैं. आयुष की इन बातों पर उनके साथ खड़ा क्रू काफी एजॉय कर रहा था.

Advertisement

ऐश्वर्या के तलाक के बाद सौंदर्या ने बदली प्रोफाइल फोटो, पिता Rajinikanth संग दिखीं दोनों बहनें

लोन न मिलने पर मुदस्सर हुए नाराज

क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, आयुष ने लिखा, @beingmudassarkhan भाई का लोन रिजेक्ट हो गया  ... सॉरी भाई मैंने मेरी पूरी कोशिश की #throwback #antim. मुदस्सर ने मजाक में जवाब दिया आयुष शर्मा आप मेरा लोन नहीं पास करवाए, मुझे मीरा रोड वेस्ट में खोली लेने का था,  मेरा सपना तोड दिया तुमने.

 

Advertisement
Advertisement