ढिंचैक पूजा ने फिर वापसी कर ली है. ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना आई एम ए बाइकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है. इस बार पूजा ने अलग अंदाज में वापसी की है. बुलेट रानी बनी पूजा अपने राइडर्स के साथ बाइक चलाती हुई गाना गाती नजर आ रही हैं. हालांकि पूरे गाने में पूजा ने सिर्फ बाइक चलाते हुए ही शॉट लिया है.
सेल्फी मैंने लेली आज सॉन्ग से हुई थीं फेमस
वायरल सॉन्ग "सेल्फी मैंने ले ली आज" से इंटरनेट सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा को अपने गानों को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनका यह गाना इतना हिट हुआ था कि यू-ट्यूब की टॉप 5 ट्रेडिंग वीडियो में भी नजर आया, साथ ही इस गाने के कई रीमेक भी बनाए गए थे.
अपने बेकार सुर के लिए ढिंचैक पूजा इतनी फेमस हो गई थीं कि उन्हें बिग बॉस जैसे हिट रियलिटी शो में जाने का भी मौका मिला था, हालांकि जनता ने पूजा के गानों को देखा लेकिन शो में उनका साथ नहीं दिया और कुछ दिन में ही पूजा शो से बाहर हो गई. सेल्फी मैंने ले ली आज के बाद पूजा ने एक दो गाने और बनाए साथ ही बिग बॉस में उन्होंने रैपर आकाश के साथ मिलकर शो के लिए एक टाइटल ट्रैक भी तैयार किया था जिसे उन्होंने शो में रहने के दौरान ही परफॉर्म किया था.
'तलाक का जश्न मनाना चाहिए' धनुष की शादी टूटने के बाद राम गोपाल वर्मा का विवादित ट्वीट
ट्विटर पर लोगों ने दिया फीडबैक
इस गाने का लोग यू-ट्यूब पर रिसपॉन्स नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि पूजा ने कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर रखा है, लेकिन लोगों के पास अपनी बात रखने के कई ऑपशन हैं. ट्विटर पर फिर एक बार लोग ढिंचैक पूजा की फिरकी लेते नजर आए हैं. एक बात तो हैं कि ढिंचैक पूजा के कॉन्फीडेंस की दाद देनी पड़ेगी, इतनी ट्रोलिंग के बाद भी ढिंचैक पूजा को कई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने एक और गाने के साथ वापसी कर ली.


ब्रालेस लुक में Urfi Javed ने ढाया कहर, पिंक पैंट-सूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोयर्स
बता दें कि पिछले साल ढिंचैक पूजा का एक एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था, कई लोगों का कहना था कि यह उनकी जैसी दिखने वाली लड़की का है, तो कई लोगों ने कहा यह ढिंचैक पूजा ही हैं. इस अफवाह के बाद से ही ढिंचैक पूजा कहीं गायब सी हो गई थीं. पूजा के सुर ताल भले ही लोगों को पसंद न आए हो लेकिन फिर भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 लाख से भी ज्यादा फॉलोयर्स हो चुके हैं. साथ ही इंस्टाग्राम की तरफ से उन्हें ऑफिशियल अकाउंट होने का ब्लू टिक भी मिला हुआ है. पूजा ने अपनी बायो में रैपर, सिंगर और आर्टिस्ट भी लिखा हुआ है.