scorecardresearch
 

Aarya 3 Review: खत्म हुआ 'आर्या' का सफर, Sushmita Sen की दमदार एक्टिंग ने कहानी में डाली जान

दो साल के लंबे इंतजार के बाद पिछले साल नवंबर में इसका सीजन आया, जिसका दूसरा पार्ट इस फ्राइडे रिलीज किया गया है. जानते हैं कि 'आर्या अंतिम वार' दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कितना कामयाब हुआ है. 

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन
फिल्म:क्राइम थ्रिलर
2.5/5
  • कलाकार : सुष्मिता सेन, विकास कुमार, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण
  • निर्देशक :राम माधवानी

2020 में जब हम सब एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे थे, तभी सुष्मिता सेन क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या' लेकर हाजिर हुईं. इस सीरीज से एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद एक्टिंग में कमबैक किया था. 'आर्या' का पहला सीजन बेहद दमदार था, जिसमें सुष्मिता ने अपनी पावरफुल एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. पहले सीजन की सक्सेस के बाद 2021 में इसका दूसरा सीजन आया. दूसरे सीजन को भी खूब पसंद किया गया. दो साल के लंबे इंतजार के बाद पिछले साल नवंबर में इसका तीसरा सीजन आया, जिसका दूसरा पार्ट इस फ्राइडे रिलीज हुआ है. जानते हैं कि 'आर्या अंतिम वार' दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में कितना कामयाब हुई है. 

क्या है 'अंतिम वार' की कहानी?
'आर्या अंतिम वार' की कहानी वहां से शुरू हुई थी, जहां से इसका फर्स्ट पार्ट खत्म किया गया था. आर्या अपने परिवार को नलिनी साहिबा (इला अरुण), रूसियों और ACP खान से बचाने की जद्दोजहद कर रही है. आर्या का बस यही मिशन है कि दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर बनकर दुश्मनों को अपनी जेब में रखना. आर्या गलत काम करके अपने बच्चों को खुशियों देना चाहती है, लेकिन यही चीज उस पर भारी पड़ती है और उसके तीनों बच्चे उससे नफरत करने लगते हैं. धीरे-धीरे हालात आर्या के खिलाफ होते जाते हैं. पुलिस उसका हजारों करोड़ों का ड्रग अपने कब्जे में ले लेती है. इधर आर्या के अपने ही उसे धोखा देने पर तुले होते हैं. ऐसे में आर्या दुश्मनों, हालातों और अपनों से कैसे जीतती है ये जानने के लिए आपको 'आर्या अंतिम वार' देखनी होगी. 

Advertisement

क्यों देखें सीरीज?
पहली बात अगर आप सुष्मिता के फैन हैं, तो ये सीरीज देखनी बनती है. दूसरी ओर अगर आपने इसके सारे सीजन फॉलो किये हैं, तो आपको 'अंतिम वार' देखने में मजा आएगा. सीरीज में कुल चार एपिसोड हैं. सुष्मिता डॉन के किरदार में बेहद इम्प्रेसिव एक्टिंग करती नजर आती है. उन्हें देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो ड्रग माफिया के किरदार को जी रही हों. सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, इला अरुण और विकास कुमार भी अपने-अपने किरदारों में खूब अच्छा करते दिखे. सिकंदर अच्छे एक्टर हैं और ये बात आपको सीरीज देखकर साफ पता चलती है. 

कहां हो गई चूक?

इसमें कोई दो राय नहीं कि आर्या सीरीज अच्छी है, लेकिन एपिसोड की शुरुआत काफी स्लो है. मतलब अगर आप में धैर्य नाम की चीज नहीं है, तो आप सीरीज नहीं देख पाएंगे. 'आर्या अंतिम वार' का पहला एपिसोड ही इतना स्लो है कि आप उबासी लेने लग जाएंगे. वहीं जब सुष्मिता अपने अंतिम वार की तरफ आगे बढ़ती हैं, तो आप आसानी से बता सकते हैं कि कहानी में आगे क्या होने वाला है. सीधे शब्दों में बोलें तो स्टोरी प्रेडिक्टेबल है. दूसरी और अहम बात ये है कि ट्रेलर में सुष्मिता का जो तलवारबाजी वाला सीन दिखाया गया था, वो सीरीज में काफी कम रखा गया. उसे थोड़ा ज्यादा रखते तो अच्छा लगता. इला अरुण को भी अच्छा स्क्रीन स्पेस दिया जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. 

Advertisement

सीरीज देखकर ऐसा भी महसूस होता है कि मेकर्स ने 'आर्या अंतिम वार' की कहानी काफी जल्दी-जल्दी में निपटाई है. इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा Wow... की उम्मीद करके सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो सॉरी बॉस ऐसा मत सोचिएगा. 'आर्या अंतिम वार'  के साथ ही आर्या का सफर खत्म कर दिया गया है. लेकिन आर्या के अंतिम सफर का अंत आपको निराश करता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement