आर्या 2 की तैयारी में लगेंगी सुष्मिता सेन, मेकर्स कर रहे ये खास तैयारी
खबरों के मुताबिक इस बार आर्या 2 के लिए दुबई को बतौर लोकेशन चुना गया है. सीरीज का ज्यादातर हिस्सा दुबई में ही शूट होने वाला है. वहीं कहा जा रहा है कि नवंबर में आर्या 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या के जरिए डिजिटल दुनिया में अपना डेब्यू किया था. सीरीज को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था कि उसका सेकेंड सीजन आना तो तय माना ही जा रहा था. सीरीज का एंड भी जिस तरह से दिखाया गया था, उसे देख अटकलें थी कि नया सीजन देखने को मिल सकता है. अब खबर आ रही है कि नया सीजन तो आने ही वाला है, बल्कि सुष्मिता सीरीज की शूटिंग के लिए दुबई रवाना होने वाली हैं.
जल्द शुरू होगी आर्या 2 की शूटिंग
खबरों के मुताबिक इस बार आर्या 2 के लिए दुबई को बतौर लोकेशन चुना गया है. सीरीज का ज्यादातर हिस्सा दुबई में ही शूट होने वाला है. वहीं कहा जा रहा है कि नवंबर में आर्या 2 की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. लेकिन कोरोना काल में शूटिंग का अंदाज पूरी तरह बदलने जा रहा है. सीरीज को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है. ऐसे में दुबई के अलावा और भी कई देशो में शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा. इस सिलसिले में कहा जा रहा है कि 20 दिन की शूटिंग को किसी दूसरे देश में अगले साल किया जाएगा. अब वो कौन सा देश होने वाला है, इस बात का फैसला कोरोना स्थिति पर निर्भर करने वाला है.
आर्या की बात करें तो इसका निर्देशन राम माधवानी, संदीप मोदी और विनोद रावत ने किया है. पहला सीजन भी इन्हीं की वजह से इतना सफल बन पाया था. अब पिछले सीजन में तो नमित दास, चंद्रचूड़ सिंह और सिकंदर खेर ने बेहतरीन काम किया था, लेकिन नए सीजन में स्टार कास्ट को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में इस बार सुष्मिता सेन संग कौन नजर आने वाला है, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.