scorecardresearch
 

आमिर खान नहीं भूले महिला कैब सर्व‍िस से किया वादा, इस तरह कर रहे पूरा

Aamir Khan, Aamir Khan bollywood, film industry, laal singh chaddha, kareena kapoor, delhi cabs, आमिर खान, लाल सिंह चड्ढा, दिल्ली कैब्स, करीना कपूर खान, बॉलीवुड

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर इनदिनों दिल्ली में हैं. आमिर खान हमेशा से लोगों की मदद के लिए अपना योगदान देते रहे हैं. अपने पॉपुलर शो सत्यमेव जयते के जरिए भी उन्होंने ना सिर्फ देश की समस्याओं को उजागर किया बल्कि देशहित में चलाई जा रही विभिन्न मुहि‍म का समर्थन भी किया. जब वे दिल्ली में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं तो उन्होंने महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली साखा कैब्स का सहारा लिया है जिसकी मदद से कास्ट्स को शूटिंग सेट पर पहुंचाया जाता है. 

बता दें कि आमिर खान ने साखा कैब्स को सत्यमेव जयते पर भी बुलाया था और वहां पर उन्होंने ड्राइवर महिलाओं के संघर्ष की कहानी भी बताई थी. उन्होंने साखा कैब्स का शुक्रिया अदा किया था कि किस तरह से इस ग्रुप के माध्यम से पीड़ित और जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार ने नए अवसर दिए गए.

अब आमिर खान ने भी अपनी फिल्म की कास्ट के लिए साखा कैब्स की सेवा ली है जो दिल्ली शेड्यूल में कास्ट के मेम्बर्स को सर्विस देगी. दरअसल आमिल खान ने ही इस बात का वादा शो के दौरान किया था कि वे जब भी दिल्ली आएंगे उनकी सर्विस जरूर लेंगे. और मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ये वादा पूरा भी किया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aye! Pillow pe mat jaana! Pillow pe mat jaana!!! 😘 #Repost @kareenakapoorkhan • • • • • • My fav co-star has to be @_aamirkhan's... pillow! ❤️🤭

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

Advertisement

45 दिनों तक के लिए ली गई है साखा कैब की सेवा

बता दें कि पिछले 10 साल से आमिर खान अपने इस वादे को पूरा कर रहे हैं. साखा में काम कर रहीं फीमेल ड्राइवर्स की सेफ्टी का भी पूरा अरेंजमेंट किया गया है. 45 दिन के पूरे शेड्यूल के लिए उनकी जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करीना कपूर खान नजर आएंगी. फिल्म टॉम हैंक्स की पॉपुलर मूवी फॉरेस्ट गंप पर आधारित है. 

 

Advertisement
Advertisement