बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इंडस्ट्री के राइजिंग सुपरस्टार रणबीर कपूर संग फिल्म करने जा रहे हैं. आमिर और रणबीर में एक बहुत ही कॉमन बात है. दोनों ही कम फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. साल या फिर 2 साल में इन एक्टर्स की फिल्में रिलीज होती हैं. फैंस भी दोनों की फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. अब जरा सोचिए कि अगर दोनों कलाकार एक साथ एक ही फिल्म में काम करने लग जाएं तो ये दोनों ही फैंस के लिए सोने पर सुहागा होगा.
साथ काम करेंगे दो सुपरस्टार
रिपोर्ट्स की मानें तो- 'आमिर खान और रणबीर कपूर साथ में काम करते नजर आएंगे. दोनों इस फिल्म पर काम साल 2022 में शुरू करेंगे. फिल्म को लेकर अभी कुछ ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. सोर्स की मानें तो- अभी इस कोलाबोरेशन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है. हालांकि आमिर और रणबीर को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है और दोनो ने साथ में काम करने के लिए हामी भी भर दी है.'
'दोनों साथ में काफी समय से साथ काम करना चाहते थे और अब जाकर उनके हाथ एक अच्छा प्रोजेक्ट लगा है आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करते नजर आएंगे. इसकी शुरुआत जून, 2022 से की जा सकती है. इसके अलावा फिल्म को लेकर अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है और अभी फिल्म को लेकर शुरुआती विचार-विमर्श चल रहा है.'
तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं Aamir Khan? करीबी ने बताया सच
दोनों की बड़ी फिल्में भी होने वाली हैं रिलीज
आमिर खान और रणबीर कपूर इससे पहले फिल्म पीके में साथ नजर आ चुके हैं. पीके फिल्म में रणबीर का रोल केमियो था. आमिर खान और रणबीर कपूर साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों एक-दूसरे की काफी रिस्पेक्ट भी करते हैं. जब साल 2016 में रणबीर कपूर की फिल्म ए दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी तो आमिर खान ने रणबीर की तारीफ की थी. फिलहाल रणबीर कपूर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की बात करें तो वे फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे.