scorecardresearch
 

Aamir Khan ने जब लिया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ एक रॉकस्टार भी हैं. एक्टर के लिए फैंस की दीवानगी नेक्स्ट लेवल की रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की जिंदगी में कुछ पल ऐसे भी आए हैं, जब उन्होंने फिल्मों में से दूरी बनाने के बारे में सोचा था, हो गए ना शॉक्ड? यहां जानिए वजह...

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोबिज को अलविदा कहना चाहते थे आमिर खान
  • इस बात का आमिर को मलाल

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी चमक से फिल्म इंडस्ट्री कई सालों से रौशन है. लेकिन अगर ये रौशन सितारा ही कहीं गुम हो गया होता तो बॉलीवुड में कैसा अंधेरा छाया होता, इसकी कल्पना करना ही फैंसे के लिए मुश्किल है. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का ये सितारा एक्टिंग को अलविदा कहने वाला था. जानकर आप भी हैरान हो गए ना? लेकिन सच तो यही है कि आमिर खान शोबिज को अलविदा कहना चाहते थे और इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया है. 

इस वजह से फिल्मों को अलविदा कहना चाहते थे आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान ने बताया कि बीते 2 सालों में कुछ पल ऐसे भी आए हैं, जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बारे में सोचा है, क्योंकि इससे उनकी पर्सनल लाइफ पर असर पड़ रहा था. 

एक इंटरव्यू में आमिर खान ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने के बारे में सोचा था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वो सेलफिश होकर अपनी पूरी एनर्जी सिर्फ अपने काम पर ही लगा रहे हैं और अपनी फैमिली को बिल्कुल भी समय नहीं दे पा रहे हैं, खासकर अपने बच्चों को. 

आमिर ने कहा-जब मैं हीरो बना तो मैंने सोचा कि मेरी फैमिली हमेशा मेरे साथ ही है और मैंने उन्हें हल्के में लेना शुरू कर दिया. मैं इसके बाद दर्शकों के दिल जीतने की जर्नी पर निकल गया. जब आप शुरुआत करते हैं तो आप बहुत मुश्किल काम करते हैं, लेकिन मैं 30-35 साल से इसी तरह काम कर रहा था. 

Advertisement

आमिर ने आगे कहा- मैं सेलफिश हो गया था. मैं अपने बारे में सोच रहा था. मैं अपने बच्चों के साथ था, लेकिन उस तरह से नहीं था, जैसे होना चाहिए था. अब मैं यह कर रहा हूं. मुझे अब 56-57 की उम्र में इसका एहसास हुआ है. मैं सोचता हूं कि अगर इस बात का एहसास मुझे 86 साल की उम्र में हुआ होता, तो क्या होता, कम से कम अभी तो मैं सुधार कर सकता हूं. मुझे नहीं पता कि मेरे बच्चे क्या चाहते हैं, इसलिए ये एक बड़ी समस्या है. 

सिनेमा को इस बात के लिए दोषी मानते हैं आमिर खान

आमिर खान ने कहा- मुझे लगता है कि इसने (सिनेमा) मुझे मेरे परिवार से दूर कर दिया है. मैंने अपनी फैमिली को कहा था कि मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा, सिर्फ प्रोड्यूस करूंगा. मैंने उन्हें कहा था कि मैं सिर्फ आप लोगों के साथ रहना चाहता हूं. ये सुनकर मेरी फैमिली हैरान रह गई थी. 

आमिर ने बताया कि तीन महीने बाद उनके बच्चों ने उन्हें लाइफ में बैलेंस बनाने की सलाह दी. एक्टर ने कहा- मेरे बच्चों और किरण ने मुझसे कहा कि मैं गलत कर रहा हूं. किरण इमोशनल हो गईं और कहा कि फिल्में मेरे अंदर बसती हैं. इसलिए दो साल में बहुत कुछ हुआ, मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी और वापस आया. आमिर ने यह भी बताया कि बीते दो साल उन सभी के लिए काफी मुश्किल रहे हैं. 

Advertisement

आमिर ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया- आज में 57 साल का हूं. इस दुनिया (सिनेमा) ने मुझे काफी अट्रैक्ट किया है और मैं इसके लिए इतना पैशनेट था कि मैं अपनी जिम्मेदारियां ही भूल गया. मैं अपनी जिंदगी जी रहा था. अपने सपनों के पीछे भाग रहा था. मैं अपनों के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहा था. आमिर खान ने ये भी जानकारी दी कि उन्होंने अल्कोहल को भी छोड़ दिया है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. अपनी इस मचअवेटेड फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि वो इन दिनों फिल्म को फाइनल टच देने में बिजी हैं. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को दर्शकों कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखने वाली बात होगी. 


...तो आप सब कितना एक्साइटेड हैं आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए?

 

 

Advertisement
Advertisement