
आमिर खान की बेटी आयरा खान बेबाक हैं. वे अपनी बात को बिना हिचके कहना जानती हैं. अक्सर आयरा फैंस संग अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी की बातें साझा करती हैं. आयरा ने अब खुलासा किया है कि उनके एडल्ट होते ही उनकी मां रीना दत्ता ने उन्हें सेक्स एजुकेशन बुक दी थी.
आयरा को मां से मिली थी सेक्स एजुकेशन की किताब
आयरा ने बताया कि उस वक्त उन्होंने किताब में दी गई सलाह पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था. आयरा अक्सर जिंदगी के संघर्ष और अपने बॉडी इश्यू पर बात करती हैं. आयरा ने कहा था कि एडल्ट होने के बाद वे खुद को आईने में नहीं देख पाती थीं. उनकी मां ने सेक्स एजुकेशन पर जो किताब दी थी उसमें बताया गया कि कैसे कोई खुद को बेझिझक आईने में देख सकता है लेकिन आयरा ने ऐसा नहीं किया.

आयरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस पोस्ट को 'उत्सुक बनो' नाम दिया है. वे पोस्ट में लिखती हैं- मुझे नहीं लगता कि मैंने खुद को इससे पहले कभी पूरी तरह से देखा होगा. जब मैंने युवावस्था में एंट्री की तब मेरी मां ने मुझे सेक्स एजुकेशन पर किताब दी थी. इसमें मुझे कहा गया था कि मैं खुद को आईने में देखूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. मेरा शरीर भी सामान्य रूप से बहुत बदल गया है. अभी लंबा रास्ता तय करना है." आयरा ने पोस्ट में अपनी कंपनी अगात्सु फाउंडेशन को टैग किया.
राज कुंद्रा संग काम करना सबसे बड़ी गलती, वो लोगों को ठगते हैं, बोलीं पूनम पांडे
आयरा खान आमिर और रीना दत्ता की बेटी हैं. रीना दत्ता आमिर खान की पहली पत्नी हैं. दोनों का सालों बाद तलाक हो गया था. आमिर और रीना के दो बच्चे हैं. आयरा और जुनैद. आयरा जहां सोशली एक्टिव हैं वहीं जुनैद रिजर्व रहते हैं.