scorecardresearch
 

तारक मेहता को छोड़ेंगी मुनमुन दत्ता? कई दिनों से शो के सेट से नदारद

मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरों में कितनी सच्चाई है इसे जानने को लेकर उनके फैंस उत्सुक हैं. मुनमुन दत्ता कई सालों से तारक मेहता से जुड़ी हुई हैं. मुनमुन का शो को अलविदा कह जाना उनके फैंस के लिए बड़ा सैटबैक होगा. मुनमुन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement
X
मुनमुनस दत्ता
मुनमुनस दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या तारक मेहता छोड़ देंगी मुनमुन दत्ता?
  • शो में करती हैं बबीबा का रोल
  • कई दिनों से शूट पर नहीं आईं मुनमुन

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता छोटे पर्दे की नामी कलाकार हैं. तारक मेहता में मुनमुन दत्ता बबीता का रोल निभा रही हैं. फैंस के बीच मुनमुन दत्ता का किरदार बेहद फेमस है. खबरें हैं कि मुनमुन दत्ता पिछले कुछ दिनों से सेट पर नहीं दिख रही हैं. ऐसे में मुनमुन दत्ता के सीरियल छोड़ने की अटकलें तेज हैं.

क्या तारक मेहता छोड़ देंगी मुनमुन दत्ता?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन कई दिनों से शो के सेट पर नहीं दिखी हैं. उनकी गैर मौजूदगी की वजह से स्टोरीलाइन उनके इर्द-गिर्द नहीं लिखी जा रही है. सूत्र का कहना है कि जबसे मुनमुन दत्ता ने जातिसूचक कमेंट किया था तभी से वे सेट पर नजर नहीं आई हैं. जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से मुनमुन का काफी विरोध हुआ था. खबरें तेज हैं कि जल्द ही मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह सकती हैं.

Raj Kundra pornographic Case: पोर्नोग्राफी केस में बढ़ीं राज कुंद्रा की मुश्किलें, 27 जुलाई तक जेल में रहना होगा
 

प्रोड्यूसर का आया बयान

प्रोड्यूसर असित मोदी ने इन खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि मुनमुन शो का हिस्सा रहेंगी. उनके शो छोड़ने की बातें गलत और आधारहीन हैं. मुनमुन दत्ता कई सालों से तारक मेहता से जुड़ी हुई हैं. मुनमुन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement

Captain India first look: कार्तिक आर्यन की फिल्म कैप्टन इंडिया का फर्स्ट लुक आउट, बनेंगे पायलट
 

मुनमुन दत्ता इस साल मई के महीने में कंट्रोवर्सी में फंसी थीं. जब एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब टैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर मुनमुन को ट्रोल किया जाने लगा. #ArrestMunmunDuuta ट्रेंड होने लगा. मामले को तूल पकड़ता देख मुनमुन ने माफी मांगना बेहतर समझा. एक्ट्रेस के खिलाफ कई जगहों पर केस भी दर्ज किया गया था.


 

Advertisement
Advertisement