scorecardresearch
 

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 8: सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में आई भारी गिरावट, अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त

सम्राट पृथ्वीराज को अभी से ही डिजास्टर घोषित कर दिया गया है. 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 10 जून को कमाई के मामले में लगभग 81 प्रतिशत की गिरावट देखी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरी सम्राट पृथ्वीराज की कमाई
  • बॉक्स ऑफिस पर हुई पस्त
  • अक्षय नहीं कर पाए कमाल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) अपनी रिलीज के आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर पस्त गई है. 200 करोड़ रुपये (Samrat Prithviraj Bugdet) के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन ((Samrat Prithviraj Box Office Collection) किया है. इसके आठवें दिन की कमाई भी सामने आई गई है. बताया जा रहा है कि सम्राट पृथ्वीराज ने अपने दूसरे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट देखी.

गिर गई है 'सम्राट' की कमाई

सम्राट पृथ्वीराज को अभी से ही डिजास्टर घोषित कर दिया गया है. 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 10 जून को कमाई के मामले में लगभग 81 प्रतिशत की गिरावट देखी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज ने अपने आठवें दिन 1.85 से 2 करोड़ रुपये तक की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 57 करोड़ रुपये ही हो पाया है. थिएटर्स में फिल्म की हिंदी जनता की ऑक्यूपेंसी (Samrat Prithviraj Hindi Audience Occupancy) कुल 11.72 परसेंट शुक्रवार को रही. 

भारत के वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज शुरुआत से ही ढीली कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके साथ ही फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन भी अच्छा नहीं रहा था. आठ दिनों में सिर्फ रविवार, 5 जून को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया था. इस दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन सम्राट पृथ्वीराज ने किया था. उसके बाद से फिल्म के पैसे कमा पाना बड़ा चैलेंज बना हुआ है. 

Advertisement

वायरस की वजह से Justin Bieber को हुई खतरनाक बीमारी, चेहरे पर हुआ पैरालिसिस, सिंगर ने शेयर किया वीडियो

मेजर-विक्रम ने किया कमाल

वहीं सम्राट पृथ्वीराज के साथ रिलीज हुई फिल्म मेजर और विक्रम (Vikram) अच्छी कमाई कर रही हैं. मेजर (Major The Film) ने अपने पहले हफ्ते के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. वहीं विक्रम को भी साउथ में अच्छी कमाई देखने को मिल रही है. फिल्म मेजर के हीरो अदिवि शेष (Adivi Sesh) भी हर तरफ छाए हुए हैं. अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम से क्लैश को लेकर शेष ने कहा कि मेजर फिल्मों के समंदर में गोल्ड फिश जैसी है. 

Aryan Khan ड्रग्स केस को लेकर जब इमोशनल हो गए थे Shah Rukh Khan, नम आंखों के साथ कही थी ये बात

सम्राट पृथ्वीराज को डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया है. आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. 300 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म डिजास्टर करार कर दी गई है. फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया है. उनके साथ इसमें मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर ने काम किया है. यह अक्षय कुमार की लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म है.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement