scorecardresearch
 

पहले भी नेशनल अवॉर्ड पाने से चूके हैं रणबीर कपूर, प्रोड्यूसर भूल गए थे नॉम‍िनेशन भेजना

फैंस के चहीते एक्टर रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर यूजर्स नाराज हो गए हैं. फैंस का कहना है कि रणबीर को 'एनिमल' में अपने काम लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था. ये पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर नेशनल अवॉर्ड पाने में चूके हैं.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर (Photo: IMDb)
'एनिमल' में रणबीर कपूर (Photo: IMDb)

71st National Awards: 71वें नेशनल अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान 1 अगस्त की शाम हुआ. देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी के विजेता शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने. शाहरुख को अपनी फिल्म 'जवान' और विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' के लिए अवॉर्ड मिले. वहीं रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने म्यूजिक डिपार्टमेंट में चौका मारा. 'एनिमल' को बेस्ट साउंड डिजाइन और बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर की कैटेगरी में अवॉर्ड मिले. साथ ही स्पेशल मेंशन भी दिया गया.

रणबीर कपूर को नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड

हालांकि फैंस के चहीते एक्टर रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर यूजर्स नाराज हो गए हैं. फैंस का कहना है कि रणबीर को 'एनिमल' में अपने काम लिए नेशनल अवॉर्ड दिया जाना चाहिए था. 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को सराहा गया. 'एनिमल', 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रणबीर को फिल्म में रणविजय सिंह का किरदार निभाते देखा गया था, जो एकदम राउडी इंसान था.

यूजर्स ने जताई नाराजगी

'एनिमल' में रणबीर कपूर के काम की खूब तारीफ हुई थी. इसे उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस बताया गया था. इतनी तारीफ के बाद रणबीर कपूर को नेशनल अवॉर्ड न मिलना फैंस को नाइंसाफी लग रहा है. ऐसे में X (पहले ट्विटर) पर रणबीर कपूर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं, तो वहीं कुछ इस बात से नाराज हैं कि उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला.

Advertisement

पहले भी नेशनल अवॉर्ड पाने से चूके हैं रणबीर

ये पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर के हाथ से नेशनल अवॉर्ड गया हो. इससे पहले साल 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' में भी जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी. हालांकि इस फिल्म के लिए वक्त भी उसे नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था. अब उस वक्त को याद किया जा रहा है. रणबीर कपूर ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में खुद को 'रॉकस्टार' के लिए नेशनल अवॉर्ड न मिलने का कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था, 'प्रोड्यूसर जो थे हमारे वो नेशनल अवॉर्ड के लिए फिल्म को भेजना भूल गए थे. इसलिए जो भी लोग फिल्म से जुड़े थे, किसी को कुछ न मिला. ये मेरी बदकिस्मती की बात है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement