scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े की हार्ट अटैक के बाद हुई एंजियोप्लास्टी, तबीयत में सुधार, कब होंगे डिस्चार्ज?

श्रेयस तलपड़े फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग के बाद घर गए. उन्होंने पत्नी से बेचैन फील करने की शिकायत की. इसके बाद एक्टर बेहोश हो गए. पत्नी दीप्ति उन्हें तुरंत अस्पताल ले गईं. उनकी डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की. फैंस और सेलेब्स श्रेयस की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े

बॉलीवुड के गलियारों से गुरुवार शाम को शॉकिंग खबर आई. मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के Bellevue अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक्टर की डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की. उनकी ये सर्जरी सक्सेसफुल रही. जानते हैं अब कैसी है श्रेयस की तबीयत.

कब डिस्चार्ज होंगे श्रेयस?

अस्पताल प्रशासन ने एक्टर की हेल्थ का अपडेट दिया था. उनके मुताबिक, गुरुवार शाम को श्रेयस अस्पताल में एडमिट हुई थे. 10 बजे के करीब उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. अब उनकी तबीयत में सुधार है. उनकी कंडीशन स्टेबल है. कुछ दिनों में वो डिस्चार्ज हो जाएंगे.

हार्ट अटैक से पहले किया था एक्शन सीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मुंबई में फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे. अक्षय कुमार ने इंस्टा पर फिल्म के सेट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें श्रेयस भी नजर आते हैं. अक्षय वीडियो में स्टंट कर रहे हैं. उनके पीछे सीढ़ियों पर श्रेयस खड़े हैं. वीडियो में एक्टर्स को मस्ती करते हुए देखा गया. मगर किसी को भनक नहीं थी कि अगले ही पल श्रेयस के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के बाद श्रेयस बेहोश होकर गिर गए थे. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित Bellevue में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. 

Advertisement

इंडियो टुडे को सूत्रों ने बताया कि शूटिंग के वक्त एक्टर की तबीयत एकदम सही थी. वो सेट पर मस्ती भी कर रहे थे. अपना शॉट भी उन्होंने अच्छे से दिया. शूटिंग के बाद वो घर गए. उन्होंने पत्नी से बेचैन और अनईजी फील करने की शिकायत की. इसके बाद एक्टर बेहोश हो गए. पत्नी दीप्ति उन्हें तुरंत अस्पताल ले गईं. फैंस और सेलेब्स श्रेयस की स्पीडी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द वो डिस्चार्ज होकर सही सलामत घर लौटें.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कंगना की इमरजेंसी में दिखेंगे

वर्कफ्रंट पर उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वेलकम टू जंगल के अलावा वो कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी में भी दिखेंगे. इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल अदा करेंगे. बीते दिनों मूवी से उनका लुक सामने आया था. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद किया गया. श्रेयस हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी मूवीज में भी काम करते हैं. एक्टर की हिट फिल्मों में गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2, डोर, ओम शांति ओम शामिल हैं.

(इनपुट: सना फरजीन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement