ZEE5 की आने वाली नई फिल्म 36 फार्महाउस का ट्रेलर आउट हो चुका है. ट्रेलक को देखकर लगता है फिल्म में जोरदार कॉमिडी होने वाली है. मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म को राम रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है. जिसमें संजय मिश्रा, विजय राज, अमोल पाराशर, फ्लोरा सैनी, बरखा सिंह, माधुरी भाटिया और अश्विनी कालसेकर अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
फिल्म में किए हैं सुभाष ने एक्सपेरिमेंट
सुभाष घई ने ज़ी स्टूडियो के सहयोग से अपने होम बैनर मुख्तार आर्ट्स के तहत फिल्म को बनाया है. सुभाष घई ने 2015 में हीरो फिल्म का निर्देशन किया था उसके बाद सुभाष घई अब 36 फार्महाउस के साथ वापसी कर रहे थे. जिसको लेकर सुभाष घई का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सालों बाद फिर से मेरा टेस्ट होने जा रहा है. साथ ही ओटीटी पर सुभाष घई की यह पहली फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में सुभाष ने कई एक्सपेरीमेंट किया है. इस फिल्म में सुभाष ने दो गानें लिखे हैं. जिसको लेकर सुभाष ने कहा कि मैंने इस एक्सपेरिमेंट का पूरी तरह से आनंद लिया है.
Urfi Javed के बदले सुर, लिखा पोस्ट- 'आप नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं, हिंदू हूं, दलित हूं'
गरीब और अमीर के बीच के फासले को दिखाएगी सीरीज
यह फिल्म अमीर और गरीब के बीच की असामनता को दर्शाते हुए मैसेज देती है कि कुछ मजबूर होकर अपनी जरूरतों के लिए चोरी करते हैं और कुछ लालच के लिए चोरी करते हैं. जो कि गलत है. ट्रेलर में दिखाया गया है एक मां के तीनों बच्चे अपनी मां की इच्छा को पूरी करने के लिए हर कोशिश करते हैं.
जब बेटे से बोलीं फराह खान, 'तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से', मजेदार है किस्सा
21 जनवरी को होगी रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत में 36 फार्म हाउस का शानदार लुक दिखाया गया है. फिल्म को लेकर सुभाष घई का कहना है कि घर के सभी सदस्यों का एक दूसरे से 36 का आंकड़ा है. फिल्म 21 जनवरी 2022 को जी 5 पर रिलीज कर दी जाएगी.