एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर फैन्स का उत्साह अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है. कहने को इस शादी को काफी सीक्रेट अंदाज में किया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इस सीक्रेंट वैडिंग की भी सारी जानकारी एक-एक कर सामने आ रही है.
इस समय वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू से कुछ तस्वीरें वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के इस कपल की शादी में खास डेकोरेशन की गई है. कई तस्वीरें वेडिंग वेन्यू से सामने आई हैं.
तस्वीरों में वरुण धवन का शादी का मंडप देखा जा सकता है. पिंक थीम के तहत डेकोरेट किया गया ये मंडप सभी का ध्यान खींच रहा है. फर्नीचर से लेकर सजावट में लगे फूल तक, हर तस्वीर फैन्स का दिल जीत रही है.
डेकोरेशन करते वक्त ग्रीनरी पर भी काफी जोर दिया गया है. बीच के पास स्थित द मेंशन हाउस कई सारे खूबसूरत पेड़ों से सजा दिख रहा है. इन पेड़ों की वजह से ही वरुण के वेडिंग वेन्यू में चार चांद लग रहे हैं.
सिर्फ यही नहीं शादी में मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. वायरल हो रहीं फोटोज में सिटिंग एरिया भी देखने को मिल गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए छोटो-छोटे टेंट बना दिए गए हैं.
वहीं ऊपर की तरफ कलरफुल गुच्छे भी टांगे गए हैं. अलग-अलग धागों से बनाए गए ये गुच्छे ना सिर्फ यूनिक लग रहे हैं, बल्कि कपल की शादी के लिहाज से भी परफेक्ट कहे जाएंगे.