scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने शेयर की भाई के साथ तस्वीर, हो रही वायरल

नव्या नवेली नंदा
  • 1/8

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नवेली नंदा इंटरनेट पर काफी छाई हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक किया है. जब से नव्या ने अपना अकाउंट पब्लिक किया है, तब से नव्या की काफी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में नव्या ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें नव्या के साथ उनके भाई बैठे नजर आ रहे हैं.

नव्या नवेली नंदा
  • 2/8

उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.भाई संग उनकी ये तस्वीरें सभी का दिल जीत रही हैं. फोटोज में दोनों पोज दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा, "पार्टनर". 

नव्या नवेली नंदा
  • 3/8

अभी तक नव्या की तस्वीरें उनके किसी फैन पेज से देखने को मिलती थीं. लेकिन जब से नव्या ने अपना अकाउंट पब्लिक किया है, उनकी हर तस्वीर ट्रेंड कर रही है.  हर फोटो में  वे काफी सिंपल और खूबसूरत लगती हैं.

Advertisement
नव्या नवेली नंदा
  • 4/8

नव्या की इस तस्वीर से ऐसा लगता है उन्हें फोटोशूट का भी काफी शौक है. इस फोटो में आप देख सकते हैं नव्या ने व्हाइट कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ है. साथ में पोज भी देती नजर आ रही हैं.

नव्या नवेली नंदा
  • 5/8

नव्या अक्सर अपने भाई अगस्त्य नंदा के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. उनकी इस तस्वीर पर उन्होंने कमेंट सेक्शन बंद किया हुआ है. फोटो के लाइक्स की बात करें तो उनकी इस तस्वीर पर अनन्या पांडे और अभिषेक बच्चन ने भी लाइक दिया हुआ है.

नव्या नवेली नंदा
  • 6/8

नव्या ने अपनी प्रोफाइल पर फैमिली फोटोज भी शेयर किए हुए हैं. सेलिब्रेशन टाइम हो या पिकनिक टाइम, उनका हर एक पल इंस्टाग्राम पर देखने को मिलता है. इस तस्वीर में उनके अलावा नाना-नानी, मां श्वेता नंदा, मामा अभ‍िषेक, मामी ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या सभी एक साथ देखे जा सकते हैं.

नव्या नवेली नंदा
  • 7/8

उनकी प्रोफाइल में नव्या ने नानी जया बच्चन के साथ भी फोटो शेयर किए हैं. नव्या ने अपने इस पोस्ट में बताया कि नानी जया उनकी सबसे फेवरेट पर्सन हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं दोनों ने एक जैसा लुक कैरी किया हुआ है.

नव्या नवेली नंदा
  • 8/8

नव्या की तस्वीरों से ऐसा लगता है वे अपने नाना अमिताभ बच्चन के काफी करीब हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरों को साझा किया हुआ है. इस तस्वीर में नव्या को अमिताभ के गले लगते हुए देखा जा सकता है. ये तस्वीर किसी पार्किंग एरिया की लगती है. तस्वीर में दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग साफ झलक रही है.

Advertisement
Advertisement