बॉलीवुड में जब भी टॉप सेलेब्स की बात आती है तो एक्टर वरुण धवन का नाम आना लाजिमी रहता है. अपनी फिल्मों से सभी का दिल जीतने वाले वरुण अब जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वे नताशा दलाल संग शादी करने को तैयार हैं.
अब वैसे तो ये शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन जो वेडिंग वेन्यू है वो फैन्स का उत्साह अलग ही लेवल पर पहुंचा रहा है. सेलेब्स शादी करते वक्त वेडिंग वेन्यू पर खासा ध्यान देते हैं.
वरुण धवन ने भी ऐसा ही कुछ किया है. काफी सोच-विचार करने के बाद उनकी शादी के सारे इवेंट अलीबाग में स्थित द मेंशन हाउस होने जा रहे हैं. इस वेडिंग वेन्यू का हर पहलू एकदम खास और लीक से हटकर है.
द मेंशन हाउस 25 कमरों वाला एक आलीशान विला है जहां पर हर तरह की सुविधा देखने को मिलेगी. यहां के फर्नीचर से लेकर डेकोरेशन तक, सबकुछ रॉयल लगता है.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में आपको एक स्विमिंग पूल भी देखने को मिल जाएगा. पेड़ों की छांव के बीच गेस्ट यहां पर स्विमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
सिर्फ यही नहीं, शाम के समय इस विला के टैरिस पर भी कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा सकते हैं. ढलते सूरज के बीच इस टैरिस का लुक काफी सुंदर लगता है.
बताया गया है कि रात के समय तो इस विला की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं. शानदार लाइटिंग की वजह से बीच किनारे स्थित ये विला और ज्यादा लैविश दिखाई पड़ता है.
वैसे जितना ये विला आलीशान और सुविधाओं से लैस दिखाई दे रहा है, इसका किराया भी उतना ही ज्यादा है. साइट्स के मुताबिक एक दिन का किराया चार लाख रुपये होता है.
इस लिहाज से अगर देखें तो वरुण धवन ने तीन दिन के कार्यक्रम के 12 लाख रुपये दिए होंगे. उन्होंने अपनी शादी में मेहमान जरूर कम बुलाएं हैं, लेकिन वेडिंग वेन्यू की खूबसूरती से कोई समझौता नहीं किया.
Photo Credit- themansionhouse.alibaug