बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कोविड को ध्यान में रखते हुए शादी में परिवार के मुख्य सदस्य और खास दोस्त ही शरीक होंगे लेकिन इसके अलावा जिस दूसरी चीज पर धवन परिवार सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है वो है सुरक्षा व्यवस्था. प्राइवेसी में किसी तरह का दखल नहीं हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
साल 2021 की ये पहली बॉलीवुड वेडिंग होगी और इसे लेकर फैन्स में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बात करें वेडिंग वेन्यू पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स की तो शादी स्थल के आसपास अभी से बेहिसाब गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कर दिए गए हैं.
वेन्यू के आसपास जहां दीवारें थोड़ी नीची हैं वहां पर फ्लेक्सबोर्ड खड़े कर दिए गए हैं ताकि वेन्यू के भीतर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ सके. बाहरी लोगों को जहां तस्वीरें खींचने से मना किया गया है वहीं आसपास से गुजरने वालों पर भी ध्यान रखा जा रहा है.
हाल ही में आजतक ने आपको ये भी बताया था कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्ड्स और अन्य स्टाफ को मोबाइल फोन रखने से मना किया गया है ताकि वेन्यू के भीतर की तस्वीरें किसी भी स्थिति में लीक नहीं हो पाएं.
पुराना है वरुण-नताशा का रिश्ता
वरुण और नताशा के रिश्ते के बारे में बात करें तो दोनों स्कूल के दिनों से साथ हैं. दोनों को स्कूल खत्म होने के बाद एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्यार हुआ था, इस कॉन्सर्ट में सालों बाद दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ.
वरुण ने अपनी रिश्ते को सालों तक छिपाकर रखा था. जब वह एक्टर बने तब नताशा संग उनके नाम को जोड़ा जाने लगा. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक में कन्फर्म नहीं किया था. दोनों को अक्सर साथ में डेट्स, इवेंट्स और पार्टियों में जाते देखा जाता था लेकिन फिर भी वो मीडिया की नजरों से छिपने की कोशिश करते रहते थे.