डायरेक्टर नीरज पांडे की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. सस्पेंस और थ्रिलर की जबरदस्त डोज देने वाली ये वेब सीरीज साल 2020 की एक बेहतरीन पेशकश रही.
अब उस कामयाबी को फिर अलग अंदाज में भुनाने की तैयारी है. मेकर्स इस बार स्पेशल ऑप्स का ना सीक्वल लाने वाले हैं और ना ही वे कोई प्रीक्वल होगा, बल्कि स्पेशल ऑप्स 1.5 रिलीज करने की तैयारी है.
हिम्मत के जीवन की वो घटना जो उसे हिम्मत सिंह बनाती है ।
— Neeraj Pandey (@neerajpofficial) January 22, 2021
We go back in time to witness the incident that shaped the Man. #SpecialOPS1.5#TheHimmatStory#ComingSoon@DisneyplusHSVIP @fridaystorytel1 @kaykaymenon02 pic.twitter.com/M3p5vwWSMh
सुनने में 1.5 अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन जिस अंदाज में मेकर्स ने इसे समझाया है, फैन्स भी इंप्रेस रह गए हैं. स्पेशल ऑप्स 1.5 एक्टर के के मेनन के किरदार हिम्मत सिंह की बैक स्टोरी है.
पहले सीजन में आपको हिम्मत सिंह का सिर्फ एक साइड देखने को मिला था. बॉस बन वे ऑडर देते दिखाई दिए. लेकिन कैसे वे रॉ के एक आला दर्जे के ऑफिसर बने? उन्होंने कौन से मिशन में हिस्सा लिया?
इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए नीरज पांडे स्पेशल ऑप्स 1.5 लेकर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस नई पेशकश का पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. वे लिखते हैं- हिम्मत के जीवन की वो घटना जो उसे हिम्मत सिंह बनाती है.
स्पेशल ऑप्स के इस नए पार्ट के लिए नीरज पांडे खासा उत्साहित हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बात की है. वे कहते हैं- स्पेशल ऑप्स 1.5 के जरिए हम कुछ नया करने वाले हैं. ये ना कोई सीक्वल है और ना ही प्रीक्वल. दर्शकों को हिम्मत सिंह की पीछे की कहानी बताई जाएगी.
वे आगे कहते हैं- दिखाया जाएगा कि हिम्मत सिंह को नया केस दिया गया है, लेकिन कनेक्शन उस सदन पर हुए आतंकवादी हमले से ही रहने वाला है. तीन एपिसोड की सीरीज होगी और हर एपिसोड एक घंटे के करीब रहने वाला है.