scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: सोनाली फोगाट का रो-रो कर बुरा हाल, बोलीं- मुझे इस घर से बाहर निकालो

सोनाली
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक मजबूत कंटेस्टेंट बनती दिख रही हैं. जिस कंटेस्टेंट को पहले देखा ही नहीं जा रहा था, कुछ हफ्तों से उनके राउडी अंदाज ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है.

सोनाली
  • 2/8

शुक्रवार के एपिसोड में बहुत बड़ा हंगामा देखने को मिला. एक बार फिर सोनाली फोगाट पूरे घर के निशाने पर आ गईं. रोटी को लेकर शुरू हुई लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि शो क्विट करने की बातें भी कही जाने लगी.

सोनाली
  • 3/8

मालूम हो कि सोनाली फोगाट ने अपना बचा हुआ पराठा डस्टबिन में फेंक दिया था. उनकी नजरों में क्योंकि अर्शी खान ने उन्हें काफी टोका, इसलिए उन्होंने खाना ना खाने का फैसला लिया.

Advertisement
सोनाली
  • 4/8

लेकिन सोनाली का खाना फेंकना रुबीना दिलैक-अर्शी खान और निक्की को रास नहीं आया. तीनों ने एक साथ सोनाली के खिलाफ आवाज बुलंद की और उन्हें अन्न को लेकर ज्ञान दिया.

सोनाली
  • 5/8

सोनाली ने इस मुद्दे को अलग ही ट्रैक पर ले जाने की कोशिश और वे काफी इमोशनल दिखाई दीं. वे बार-बार कहती सुनाई दीं- एक रोटी के लिए मुझे इतना सुना रहे हैं. कल मेरे आटे की रोटी कोई और खा लेना.
 

सोनाली
  • 6/8

लेकन जब ये विवाद बढ़ता गया, तब सोनाली फोगाट बुरी तरह टूट गईं. वे बिग बॉस से गुहार लगाने लगीं कि उन्हें इस शो से बाहर किया जाए. उन्होंने लगातार अपील की कि वे क्विट करना चाहती हैं.
 

सोनाली
  • 7/8

अब सोनाली का इमोशनल होना विकास गुप्ता और राहुल वैद्य को उनकी साइड ले आया, लेकिन रुबीना और निक्की ने अपना हमला जारी रखा. एक ने उन्हें नवाबजादी कहा तो दूसरे ने लगातार बेवकूफ वाला ताना दिया.
 

सोनाली
  • 8/8

ये पहली बार नहीं है जब सोनाली फोगाट पूरे घर के निशाने पर आई हों. एक टास्क में जब उनका नाम का पर्चा फाड़ दिया गया था, उस समय भी उन्होंने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था. धमकियां तक सुनने को मिल गई थी. ये अलग बात है कि वीकेंड का वार पर उन्हें इस हरकत के लिए सलमान की फटकार सुननी पड़ी.

Advertisement
Advertisement