बिग बॉस में वीकेंड का वार का इंतजार सभी को रहता है क्योंकि उस एक एपिसोड में सच से पर्दा भी उठता है कि कई रिश्तों की असलियत भी सामने आ जाती है. अब इस बार वीकेंड का वार में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के रिश्तों में बड़ी दरार आने वाली है.
पिछले कुछ समय से लगातार एक दूसरे के खिलाफ बोल रहीं रुबीना-जैस्मिन अब और ज्यादा आक्रमक हो गई हैं. दोनों के निजी हमले भी इतने तेज हो गए हैं कि इस झगड़े का और ज्यादा बढ़ना लाजिमी लगने लगा है.
सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. प्रोमो में बिग बॉस ने एक टास्क दिया है जिसके तहत सभी घरवालों को एक दूसरे का असली चेहरा दिखाने का मौका मिलेगा.
इस टास्क में रुबीना ने जैस्मिन से सीधा पंगा ले लिया है. उन्होंने जैस्मिन को इस घर की सबसे कमजोर सदस्य बता दिया है. ये सुन जैस्मिन का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है.
रुबीना की बात से आहत जैस्मिन ने भी पलटकर रुबीना को करारा जवाब दिया है. गुस्से में जैस्मिन ने कह दिया है- खुद रुबीना तो अपने पति के सहारे से गेम में इतने आगे तक आई है.
जैस्मिन ने अपना गुस्सा सिर्फ बोलने तक ही सीमित नहीं रखा है, बल्कि उन्होंने तो अपने हाथ से एक डंबल भी जमीन पर फेंक दिया है जो रुबीना के बिल्कुल करीब जाकर गिरता है.
अब मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब रुबीना और जैस्मिन की ऐसी कैटफाइट देखने को मिली हो. पिछले वीकेंड का वार पर जब एक कॉलर ने रुबीना से उनकी जैस्मिन संग दोस्ती के बारे में पूछा था, उस समय भी काफी बवाल हुआ था.