बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. (Photo: Instagram/@kritisanon)
एक्ट्रेस कृति सेनन ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पहले टैटू की कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं. जो देखते ही देखते वायरल हो गई. (Photo: Instagram/@kritisanon)
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले टैटू की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वह ये काम नहीं करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने अपने बाएं पैर में एक उड़ती चिड़िया के टैटू बनावा लिया.' (Photo: Instagram/@kritisanon)
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'एक वादा पूरा हुआ. मैं ऊंची उड़ान भर सकती हूं...सूर्योदय तक. उन सभी के लिए जिनकी आंखों में सपने हैं. वो छलांग लगाओ जिससे तुम डरते हो.' (Photo: Instagram/@kritisanon)
'हो सकता है ये आसान ना हो, लेकिन तुम्हें अपने पंख मिल जाएंगे, तुम्हें अपनी लय मिल जाएगी, तुम उड़ना सीख जाओगे.' (Photo: Instagram/@kritisanon)
कृति सेनन की इन फोटोज पर फैंस के साथ ही सेलेब्स के रिएक्शन भी आए हैं. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी और अर्जुन कपूर ने कहा, 'ये बहुत अच्छा लग रहा है.' (Photo: Instagram/@kritisanon)