प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल का लेटेस्ट इंटरव्यू इस समय चर्चा में है. कपल ने अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया है. इस इंटरव्यू की चर्चा इस समय दुनियाभर में हो रही है. कुछ लोग कपल की बेबाकीपन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध में भी हैं. मगर एक शख्स ऐसा है जो हमेशा मेगन के सपोर्ट में रहता है. वो हैं मेगन की खास दोस्त प्रियंका चोपड़ा. मेगन मार्कल की शादी में भी प्रियंका चोपड़ा गई थीं. इसके अलावा कई ऐसे मौके रहे हैं जब प्रियंका ने मेगन मार्कल का सपोर्ट किया है.
साल 2016 में दोनों की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी. यहीं से दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है और कई मौकों में दोनों एंजॉय करते देखे जा चुके हैं. बता रहे हैं वो मौके जब प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन के सपोर्ट में आईं.
2017 में जब वेंडे विलियम्स शो में प्रियंका ने की थी मेगन की प्रशंसा:
साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा को वेंडे विलियम्स शो में इनवाइट किया गया था. उस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने मेगन के बारे में जो कुछ भी बोला था उससे ये साबित हो गया था कि वे उनकी सही मायनों में रिस्पेक्ट करती हैं. शो में जब एक जगह पर मेगन को प्रिंस विलियम्स की गर्लफ्रेंड के तौर पर संबोधित किया गया तो प्रियंका उखड़ गईं. उन्होंने तुरंत कहा कि मेगन को सिर्फ प्रिंस की गर्लफ्रेंड ना कहा जाए. वो अपनी खुद की पहचान रखती हैं. प्रिंयका के इस स्टेटमेंट की खूब तारीफ भी की गई थी.
जब मेगन को क्रिटिसाइज किए जाने पर बचाव में आईं प्रियंका:
जब प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था तो उस दौरान कपल की काफी आलोचना की गई थी. उस दौरान भी प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त के सपोर्ट में आई थीं. उन्होंने कहा था कि ये बहुत दुखद है कि उन्हें इनसब से गुजरना पड़ रहा है. जबकी ऐसा नहीं होना चाहिए. प्रियंका ने ये भी कहा था कि खुशी की बात ये है कि मेगन इतनी स्ट्रॉन्ग हैं कि वे ये सबकुछ खुद हैंडल कर सकती हैं.
जब मेगन संग मनमुटाव की खबरों को प्रियंका ने सिरे से किया खारिज:
प्रियंका चोपड़ा जब रॉयल बेबी शॉवर का हिस्सा नहीं बनी थीं तब हर तरफ ये चर्चे शुरू हो गए थे कि मेगन और प्रियंका में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में प्रियंका ने सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि वे काम के सिलसिले में इंगलैंड में हैं इस वजह से वे पार्टी में शरीक नहीं हो पाई थीं.
बता दें कि दोनों की फ्रेंडशिप काफी गहरी है और एक साथ कई सारे मौकों पर वे साथ में नजर आ चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर भी मेगन संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर कर चुकी हैं.