scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी कपल्स जिन्हें एकता कपूर के शो पर हुआ प्यार, अब ऐसा है उनका रिश्ता

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
  • 1/8

कई टेलीविजन कलाकार हैं जिन्होंने शो के सेट पर अपने प्यार से मुलाकात की और आगे चलकर शादी के बंधन में बंध गए, तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने एक दूसरे से प्यार तो किया लेकिन काफी समय डेट करने बाद, एक दूसरे से रिश्ता ही तोड़ दिया. इन टीवी कपल्स की प्रेम कहानी तो एकता कपूर के शो के दौरान ही शुरु हो गई थी. यहां देखिए टीवी के उन कपल्स को जिन्होंने एकता कपूर के शो पर एक दूसरे के साथ प्यार की शुरुआत की.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
  • 2/8

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया: दोनों की मुलाकात एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. यह उनके फैंस थे जिन्होंने पहले इशारा कर एक दूसरे को समझाया कि वे एक साथ काफी अच्छे दिखाई देते हैं. इस जोड़ी ने कुछ समय तक एक दूसरे को वक्त दिया और फिर एक-दूसरे के परिवारों से मुलाकात कर साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए.

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी
  • 3/8

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी: इस जोड़ी को अहम किरदार के रूप में एकता कपूर के शो कुटुम्ब में साथ देखा गया था. तभी उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. मालूम हो दोनों सिर्फ कुटुम्ब ही नहीं बल्कि हिट डेली सोप, क्योंक‍ि सास भी कभी बहू थी में भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. दो साल तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने 2004 में शादी कर ली थी. बता दें अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं जिनका नाम है बेटा नेवान और बेटी कात्या.

Advertisement
श्वेता कावत्रा और मानव गोहिल
  • 4/8

श्वेता क्वात्रा और मानव गोहिल: श्वेता और मानव की मुलाकात 'कहानी घर घर की' के सेट पर हुई थी. उन्होंने दोस्त के रूप में शुरुआत की, लेकिन जब मानव ने श्वेता के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करना शुरू किया, तो वह उसे इग्नोर करने लगीं. यह काफी समय बाद श्वेता को एहसास हुआ कि वे भी मानव से प्यार करती हैं. इसके बाद से ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया और गौरी-हितेन की तरह, उन्होंने 2004 में शादी कर ली. अब वे एक बच्चे के माता-पिता हैं.

कृतिका कामरा और करण कुंद्रा
  • 5/8

कृतिका कामरा और करण कुंद्रा: हालांकि कृतिका और करण अब साथ नहीं हैं, लेकिन एकता कपूर के शो 'कितनी मोहब्बत है' में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उनकी जोड़ी पॉपुलर जोड़ी में से एक थी. दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया. जिसके बाद कृतिका सिंगल रहीं और करण एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को डेट करने लगे.

गौतमी गाडगिल और राम कपूर
  • 6/8

गौतमी गाडगिल और राम कपूर: गौतमी और राम कपूर की मुलाकात टीवी शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर हुई थी. जहां उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. थोड़े समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2003 में वैलेंटाइन डे पर शादी कर ली थी. इस जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम है बेटी सिया और बेटा अक्स. 

picture credit: @iamramkapoor

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/8

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत: अंकिता और सुशांत को एक दूसरे से टेलीविजन शो 'पवित्रा रिश्ता' के सेट पर प्यार हो गया था. उनकी जोड़ी कुछ ही समय के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही. बता दें दोनों झलक दिखलाजा का भी हिस्सा रहे थे. जहां सुशांत ने भी अंकिता को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने 'हां' में जवाब दिया था. काफी सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. 

रिंकू धवन और किरण करमाकर
  • 8/8

रिंकू धवन और किरण करमाकर: ऑन-स्क्रीन भाई-बहन की इस जोड़ी की मुलाकात शो 'कहानी घर घर की' के सेट पर हुई थी. उन्होंने कहानी घर घर की में छाया और ओम का किरदार निभाया था. जल्द ही, दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, शादी के 16 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.  

Advertisement
Advertisement