बिग बॉस 13 के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में खूब इजाफा हुआ है. हाल ही में शहनाज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट्स हैं कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई हैं. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
इस दौरान शहनाज गिल ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. पूरे लुक पर उन्होंने व्हाइट शूज कैरी किए. शहनाज बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता भी था.
शाहनाज गिल की बात करें तो वो पंजाबी सिंगर हैं. उन्हें पंजाब की कटरीना कैफ कहकर बुलाया जाता है. शहनाज ने बिग बॉस 13 में एंट्री ली थी.
शो में वो टॉप 5 में पहुंची थीं. सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री शानदार रही. फैंस को शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी काफी पसंद आईं. उनके नाम 'सिडनाज' का हेशटैग भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया.
बिग बॉस से निकलर भी दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स किए. कुछ समय पहले शहनाज और सिद्धार्थ टोनी कक्कड़ के गाने शोना शोना में नजर आए थे.
शहनाज की बात करें तो बिग बॉस से निकल उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. शहनाज का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. उनकी फोटोज आए दिन चर्चा में रहती हैं.