scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT trending: भौकाल मचा रहीं ये फिल्में-वेब सीरीज, कुछ गुदगुदाएंगी तो कुछ दिल दहला देंगी

घुसपैठ, द डेवल ऑन ट्रायल
  • 1/8

नया हफ्ता, नई फिल्में और नई वेब सीरीज. इस वीकेंड अगर आप कुछ रोमांस से भरपूर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुच फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं. पर अगर बात करें वेब सीरीज की तो 'काला पाणी' जरूर देखिएगा. दिल दहला देगी इसकी कहानी. और हां, आने वाले समय के लिए आपको सतर्क भी कर देगी. 

घुसपैठ
  • 2/8

जियो सिनेमा पर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल चल रहा है, जिसमें हर रोज एक नई शॉर्ट फिल्म रिलीज हो रही है. कुछ दिनों में 'घुसपैठ', 'द कॉमेडियन' और 'डॉटर' जैसी फइल्में रिलीज हुई हैं. 

काला पाणी
  • 3/8

नेटफ्लिक्स हर हफ्ते अपना दमदार कॉन्टेंट लेकर हाजिर हो जाता है. दो दिन पहले वेब सीरीज 'काला पाणी' रिलीज हुई है. मोना सिंह ने इसमें एक डॉक्टर का रोल अदा किया है, पर वो कुछ खास लंबा नहीं. पहले ही एपिसोड में वो दम तोड़ देती हैं. पर वेब सीरीज की कहानी ऐसी है कि आपका दिल दहला देगी. पोर्ट ब्लेयर आइलैंड पर काला पानी है, जिसे पीने के बाद लोग एक-एक करके मर जाते हैं. कैसे 70 फीसदी पोर्ट ब्लेयर तक ये पानी पहुंचता है और वहां क्राइसिस आ जाती है. कहानी काफी ग्रिपिंग है. इसे देखना मत भूलिएगा. 

Advertisement
लियो
  • 4/8

थलापति विजय की फिल्म 'लियो', थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है. कहानी दमदार है, तभी बॉक्स ऑफिस पर यह काफी अच्छा कर रही है. इसकी तो एडवांस बुकिंग ने शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया था. 

द डेवल ऑन ट्रायल
  • 5/8

नेटफ्लिक्स पर अगर कुछ भूतिया सीरीज देखनी है तो 'द डेवल ऑन ट्रायल' देख सकते हैं. पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर वेब सीरीज बनी है, जिसमें एक बच्चा मर्डर कर देता है और उसपर कोर्ट में ट्रायल चलता है. आखिर में पता लगता है कि वो पोजेस्ड था. पर क्लाइमैक्स कुछ और ही कहता है. 

सुल्तान ऑफ दिल्ली
  • 6/8

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज रिलीज हुई है, नाम है 'सुल्तान ऑफ दिल्ली'. ताहिर राज भसीन ने इसमें काफी अच्छा और इंटेंस रोल प्ले किया है जो अपने दिमाग और चतुराई के दम पर पूरी दिल्ली को अपनी मुट्ठी में कैद कर लेता है. कैसे वो दिल्ली पर राज करता है, देखना दिलचस्प है. 

बिग बॉस 17
  • 7/8

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि TRP के मामले में ये कई शोज को टक्कर दे रहा है. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स इसमें इस बार आए हैं और हर कोई इसमें अच्छा गेम खेलता नजर आ रहा है. 

मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी
  • 8/8

अनुष्का शेट्टी ने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. पर कहना पड़ेगा, एक अच्छी कहानी के साथ वो लौटी हैं. नेटफ्लिक्स पर 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' आई है. कहानी अच्छी और यूनिक है. कुछ महीनों पहले ये थिएटर में रिलीज हुई थी. ठीक-ठाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी इसने कर लिया था. 

Advertisement
Advertisement