Halloween Day, उन लोगों को डेडीकेट होता है जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. अमेरिका और यूरोप की कई जगहों में यह धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
यह 31 अक्टूबर को सेलिब्रेट होता है और इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कंपनियां बंद रहती हैं. वैसे तो यह विदेशियों का त्योहार है, पर अब पूरी दुनिया इसे सेलिब्रेट करती है, बतौर पॉप कल्चर.
इस सेलिब्रेशन में लोग अपनी पसंद के कपड़े पहनते हैं, मेकअप और प्रॉप्स से लुक को अलग बनाने की कोशिश करते हैं.
इंडिया में भी कई लोग इसे सेलिब्रेट करना प्रेफिर करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बीच हैलोवीन को लेकर काफी क्रेज देखा गया है.
जाह्नवी कपूर के बेस्टफ्रेंड ओरी उर्फ ऑरहन अवात्रमणि अपना हैलोवीन लुक रिवील किया. ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी.
इसमें ओरी हॉलीवुड विलेन फ्रैंकस्टीन बनकर पहुंचे थे. ओरी ने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें उनका लुक काफी खतरनाक नजर आ रहा है. पूरे चेहरे पर हरे रंग का पेंट किया है.
आंखों के आसपास के एरिया को ब्लैंक कलर से पेंट किया है. गर्दन पर बड़े से दो पेंच लगाए हैं. साथ ही जूलरी और उंगलियों पर व्हाइट टेप बांधकर यह पार्टी में पहुंचे थे. बता दें कि ओरी ने जिस फ्रैंकस्टीन का लुक लिया है, वह फ्रेंकस्टीन एक राक्षस है, जो फिक्शनल कैरेक्टर है. ये पहली बार लेखिका मैरी शेली ने साल 1818 में लिखी एक नॉवल 'फ्रेंकस्टीन' में इसके बारे में बताया था. यह अपनी सूझबूझ से एक आर्टिफीशियल लाइफ बनाता है. यह हॉरर बेस्ड नॉवेल कैरेक्टर है.
श्वेता बच्चन के साथ भी ओरी की एक फोटो है, जिसमें दोनों काफी अच्छे दिख रहे हैं. श्वेता, प्रिंसेस लग रही हैं, वहीं ओरी का लुक थोड़ा सा डरावना है.
सिर्फ इतना ही नहीं, ईशा देओल भी सुजैन खान की इस पार्टी में पहुंची थीं. ब्लैक हैट लगाए वह नजर आईं. ओरी ने इनके साथ भी फोटोज शेयर की है.
इससे एक दिन पहले ओरी को नीता मुकेश अंबानी के एक इवेंट में भी स्पॉट किया गया था. इस दौरान की कई तस्वीरें इन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.