scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'आचारी बा' से लेकर 'काली किताब' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

आचारी बा, काली किताब
  • 1/9

नया वीकेंड है और ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्में और वेब सीरीज न रिलीज हुई हों, ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम से लेकर जियो हॉटस्टार पर काफी सारा कॉन्टेंट रिलीज हुआ है. इन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. 

टेस्ट
  • 2/9

तमिल फिल्म 'टेस्ट' भी ओटीटी पर आ चुकी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें आर माधवन और नयनतारा के साथ एक्टर सिद्धार्थ भी हैं. ये एक टीचर, साइंटिस्ट और नेशनल लेवल क्रिकेटर की कहानी है.

द डिप्लोमैट
  • 3/9

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' थियटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisement
द रॉयल्स
  • 4/9

नेटफ्लिक्स पर भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की फिल्म 'द रॉयल्स' रिलीज हो चुकी है. इसमें जीनत अमान भी नजर आ रही हैं. ये एक लव स्टोरी है.

आचारी बा
  • 5/9

नीना गुप्ता और वत्सल सेठ की फिल्म 'आचारी बा' मां-बेटे की बॉन्डिंग को बयां करती है. एक मां, गांव से शहर अपने बेटे के पास आती है. एक नए रीति-रिवाज से परिचित होती है. कैसे वो दूसरी अपनी उम्र की महिलाओं संग बॉन्डिंग कर पाती है, ये दिखाया गया है. 

हार्ट बीट सीजन 2
  • 6/9

मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज 'हार्ट बीट सीजन 2' उन मेडिकल स्टूडेंट्स की कहानी बयां करती है जो इन्टर्न होते हैं. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में किस तरह रहते हैं और स्ट्रगल करते हैं, ये इसमें दिखाया गया है. 

काली किताब
  • 7/9

जियो हॉटस्टार पर 'काली किताब' फिल्म रिलीज हुई है. काजल अग्रवाल इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इसे देख सकते हैं. 

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
  • 8/9

रीमा कागती की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है.  इस फिल्म की कहानी नसीर शेख और बाकी के पार्टनर्स पर आधारित है जो मालेगांव के छोटे शहर में फिल्ममेकर बनने आते हैं.

प्यार, पैसा, प्रॉफिट
  • 9/9

वेब सीरीज 'प्यार, पैसा प्रॉफिट' उस एक शख्स की कहानी है जो दिल्ली पैसा कमाने और नौकरी करने के लिए आता है. किस तरह वो अपने बॉस, रोमांटिक रिलेशनशिप्स और दोस्ती का सामना करता है, ये देखना दिलचस्प है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement