scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'मां' से लेकर 'बिग बॉस 19' तक, इस वीकेंड मनोरंजन का डोज होगा डबल

मां, सलमान खान (Photo: Instagram @devgnfilms and Instagram Screengrab)
  • 1/8

सुपरहीरो सागा से लेकर ग्लोबल रोमांस वाली फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. अगर आप परिवार के साथ बैठकर कुछ देखना चाहते हैं तो काजोल की फिल्म 'मां' नेटफ्लिक्स पर आ रही है, उसे देख सकते हैं. इसके अलावा हंसी के ठहाके लगाने के लिए इस बार कपिल शर्मा भी नए मेहमानों के साथ सामने आएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' भी जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से शुरू हो रहा है.

Aema (Photo: Instagram Screengrab)
  • 2/8

Lee Hae-young द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक कॉमेडी-ड्रामा Aema को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, अगर आपको कोरियन फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो.

हॉस्टेज (Photo: Instagram @netflix)
  • 3/8

पॉलिटिकल थ्रिलर 'हॉस्टेज' ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पति के किडनैपिंग पर आधारित है. जो फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ एक हाई प्रोफाइल शिखर सम्मेलन के दौरान होता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement
मां (Photo: Instagram @devgnfilms)
  • 4/8

साल 1985 में चंदरपुर गांव की ये कहानी है. गांव में जब भी बेटी पैदा होती है तो उन्हें मार दिया जाता है. कहते हैं कि गांव पर श्राप लगा है. इसमें अंबिका और उनकी बेटी फंस जाती है, ऐसे में अंबिका कैसे अपनी बेटी को बचाती  है. फिल्म 'मां' में आपको देखने  को मिलेगा. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हो गई है. 

बिग बॉस 19 (Photo: Instagram Screengrab)
  • 5/8

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19'24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स इस गेम शो का हिस्सा बनने वाले हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. 

पीसमेकर सीजन 2 (Photo: Youtube Screengrab)
  • 6/8

जॉन सीना एक बार फिर एंटी-हीरो बनकर लौट आए हैं. 'पीसमेकर' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Photo: Instagram Screengrab)
  • 7/8

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार सिंगर्स आ रहे हैं. शान और शेखर रवजियानी हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे.  

सारे जहां से अच्छा (Photo: Instagram @netflix_in)
  • 8/8

स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ये न्यूक्लियर प्रोग्राम पर आधारित सीरीज है. प्रतीक गांधी इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement