सुपरहीरो सागा से लेकर ग्लोबल रोमांस वाली फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. अगर आप परिवार के साथ बैठकर कुछ देखना चाहते हैं तो काजोल की फिल्म 'मां' नेटफ्लिक्स पर आ रही है, उसे देख सकते हैं. इसके अलावा हंसी के ठहाके लगाने के लिए इस बार कपिल शर्मा भी नए मेहमानों के साथ सामने आएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' भी जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से शुरू हो रहा है.
Lee Hae-young द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक कॉमेडी-ड्रामा Aema को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, अगर आपको कोरियन फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो.
पॉलिटिकल थ्रिलर 'हॉस्टेज' ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पति के किडनैपिंग पर आधारित है. जो फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ एक हाई प्रोफाइल शिखर सम्मेलन के दौरान होता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 1985 में चंदरपुर गांव की ये कहानी है. गांव में जब भी बेटी पैदा होती है तो उन्हें मार दिया जाता है. कहते हैं कि गांव पर श्राप लगा है. इसमें अंबिका और उनकी बेटी फंस जाती है, ऐसे में अंबिका कैसे अपनी बेटी को बचाती है. फिल्म 'मां' में आपको देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हो गई है.
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19'24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है. इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स इस गेम शो का हिस्सा बनने वाले हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
जॉन सीना एक बार फिर एंटी-हीरो बनकर लौट आए हैं. 'पीसमेकर' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार सिंगर्स आ रहे हैं. शान और शेखर रवजियानी हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे.