8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच काफी सारी वेब सीरीज और फिल्में हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. इसमें क्राइम थ्रिलर से लेकर रोमांटिक और क्रिसमस से जुड़ी फिल्में भी हैं, जिन्हें आप अपनों के साथ बैठकर देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'कांथा'. ये एक तमिल क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को सेल्वमनी सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है. अगर साउथ की सस्पेंसिव थ्रिलर फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो इसे देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर सीरीज आई है 'मैन वर्सेस बेबी'. इसे रोवन एटकिंसन ने बनाया है. ये कहानी एक स्कूल केयरटेकर की है जिसके ऊपर एक बच्चे की जिम्मेदारी आ जाती है. वो कैसे इस बच्चे की देखभाल रता है, दिखाया गया है.
सोनी लिव पर स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज आई है 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब'. ये कहानी जम्मू और कश्मीर के प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की है. ये क्लब एक कश्मीरी हिंदू पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम मिलकर बनाते हैं जो नेशनल लेवल पर खेलने का सपना देखते हैं.
जी5 पर राधिका आप्टे की फिल्म 'साली मोहब्बत' आ गई है. इसे एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने निर्देशित किया है. ये उनकी पहली फिल्म है. कहानी एक हाउसवाइफ की है जिसपर उसके पति और कजिन के मर्डर का आरोप लग जाता है. कैसे वो खुद को इससे बाहर निकालती है, देखना दिलचस्प है.
नेटफ्लिक्स पर फिल्म आई है 'सिंगल पापा'. इसमें गौरव गहलोत का किरदार कुणाल खेमू निभाते नजर आ रहे हैं. कहानी इन्हीं के ईर्द-गिर्द घूमती दिखती है. गौरव का तलाक हो चुका होता है और उन्हें एक दिन अपनी गाड़ी के बोनट पर एक बच्चा मिलता है. उस बच्चे के पेरेंट्स को ढूंढने से लेकर बच्चे को संभालने तक का सफर वो कैसे अकेले तय करते हैं, ये दिखाया गया है.
DC यूनिवर्स की फिल्म 'सुपरमैन' ओटीटी पर आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर इसने धूम मचा दी थी. डेविड कोरेंसवेट और रेचल ब्रोसनाहन लीड रोल में हैं.