scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

घोड़ी चढ़े कंगना रनौत के भाई करण, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें

कंगना के भाई की शादी
  • 1/9

कंगना रनौत के घर इस वक्त जश्न का माहौल है. उनके भाई करण की शादी हो गई है और अब नई दुल्हन यानी कंगना की भाभी की तस्वीरें भी सामने आ गई है. कंगना और रंगोली चंदेल ने भाई की वेड‍िंग की फोटोज शेयर की हैं.

कंगना के भाई करण और भाभी अंजली
  • 2/9

कंगना ने भाई करण और भाभी अंजली का एक वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शादी की रस्म के बीच जोड़े की फोटो ली जा रही है, जहां कंगना भी किसी रस्म को पूरा करती दिखाई दे रही हैं. इस बीच वे हिमाचली भाषा में बात करते हुए सुनी जा सकती हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं ❤️ - KR

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on

कंगना के भाई की शादी
  • 3/9

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया. आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं."
 

Advertisement
कंगना के भाई की शादी
  • 4/9

रंगोली चंदेल ने भी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर भाभी अंजली का पर‍िवार में स्वागत किया है. इन तस्वीरों को देख यह कहा जा सकता है कि करण और अंजली की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट  है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Welcome to the family Anjali ❤️🥰 @anjalichauhan1993

A post shared by Rangoli Chandel (@rangoli_r_chandel) on

कंगना, रंगोली और उनकी रि‍श्तेदार
  • 5/9

बात करें कंगना की तो उन्होंने इस खास ओकेजन के लिए खास तैयारी भी की थी. वे पेस्टल कलर के ट्रेड‍िशनल कपड़ों में नजर आईं. वहीं रंगोली यलो सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिखीं. 
 

कंगना के भाई अक्षत की बधाई रस्म
  • 6/9

इससे पहले कंगना ने अपने दूसरे भाई अक्षत की बधाई रस्म का वीड‍ियो शेयर किया था. वीड‍ियो में भाई को हल्दी लगाते हुए कंगना ने इस रस्म के बारे में भी बताया था.
 

कंगना और रंगोली चंदेल
  • 7/9

उन्होंने लिखा था- 'आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं'. 
 

कंगना रनौत
  • 8/9

अक्षत के बधाई रस्म के बाद कंगना ने करण के हल्दी रस्म का वीड‍ियो शेयर किया था. इसके लिए कंगना ने मरून कलर का सूट पहना था. कंगना ने बताया था कि उनके घर में दस साल बाद शादी का मौका आया है.
 

कंगना भांजे के साथ
  • 9/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म थलाईवी की शूट‍िंग कर रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म के सेट से तस्वीरें भी साझा की थी. यह फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयलल‍िता पर आधार‍ित है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement