सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड शुरू हुआ है. सेलेब्स अपनी साल 2016 की तस्वीरें साल 2026 में शेयर कर रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी जुड़ गई हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया ने अपनी पुरानी अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है, जो अलग-अलग कहानियां बयां कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हर एक फोटो के पीछे की कहानी शेयर की है. आलिया ने एक फोटो अपने फेवरेट को-स्टार शाहरुख खान के साथ भी शेयर की, जो उनकी फिल्म 'डियर जिंदगी' के सेट से थी.
Photo: Instagram @aliaabhatt
वहीं एक फोटो में वो अपनी मां सोनी राजदान के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें वो उनपर खूब सारा प्यार लुटा रही हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया ने एक फोटो अपने दोनों 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के को-स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ भी पोस्ट की, जिसमें आदित्य रॉय कपूर भी साथ बैठे नजर आए. आलिया के मुताबिक, ये फोटो उनके ड्रीम टूर की है जिसमें तीनों एक्टर्स काफी थके हुए लग रहे हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
अगली फोटो में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट और बेस्ट फ्रेंड अकांशा रंजन कपूर के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये फोटो उनके बर्थडे का है, जब वो दिल्ली में अपनी फिल्म 'कपूर एंड सन्स' को प्रमोट कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने ये सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया ने अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'तम्मा-तम्मा' के सेट से भी एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं. ये उनके गाने की शूटिंग के दौरान का फोटो है, जिसमें दोनों एक्टर्स पीठ दिखाए खड़े हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
इन थ्रोबैक फोटोज में आलिया ने एक फोटो अमृतसर के गोल्डन मंदिर से भी शेयर किया. एक्ट्रेस ने वहां कुछ गोल्डन मोमेंट्स बिताए थे, जिसकी एक झलक उन्होंने अब शेयर की.
Photo: Instagram @aliaabhatt
अगली फोटो में आलिया एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आईं. ये फोटो उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है. इसमें परिणीति, आलिया से कुछ गॉसिप कर रही हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt
साल 2016 आलिया के लिए कई मायनों में खास रहा. उन्हें एक मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका मिला, जो हर एक्टर का सपना होता है.
Photo: Instagram @aliaabhatt
आलिया ने इस ट्रेंड का एंड कोल्डप्ले के बर्लिन वाले कॉन्सर्ट के साथ किया. उन्होंने इस इवेंट को एन्जॉय करते हुए अपना फोटो शेयर किया, जिसमें उनके हाथ पर बैंड दिखाई दे रहा है. फैंस को आलिया भट्ट की इन अनदेखी तस्वीरें देखकर काफी अच्छा भी लगा. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की, तो वो जल्द संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी शामिल हैं.
Photo: Instagram @aliaabhatt