एक्ट्रेस कंगना रनौत को इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. खुद को ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप से कंप्येर कर चुकीं कंगना ने अब फिर चौंकाने वाली बात कह दी है.
मेरिल स्ट्रीप के बाद अब कंगना की नजर एक्टर टॉम क्रूज पर जा टिकी है. एक्ट्रेस को लगने लगा है कि एक्शन के मामले में वे टॉम क्रूज से भी आगे निकल गई हैं.
कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट में एक्ट्रेस कह रही है कि एक एक्शन डायरेक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वे टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हैं.
ट्वीट में लिखा है- बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूं. कितने बेचारे हैं ये लिब्रस. कंगना का ये ट्वीट वायरल हो गया है.
अब मेरिल स्ट्रीप तक तो कंगना को सिर्फ ट्रोल किया गया, जब से उन्होंने खुद को टॉम क्रूज से बेहतर बता दिया है, लोगों के पास शब्द कम पड़ गए हैं. ऐसा शायद ही कोई दिखाई पड़ रहा है जो कंगना की इस दलील में विश्वास जाहिर कर रहा हो. हर कोई सिर्फ उनकी खिचाई कर रहा है.
He did stunts on Burj Khalifa, literally hung himself on a plane, jumped off a skyscraper, pulled off an impossible motorbike stunt, held his breadth underwater for 6 mins while doing a stunt and jumped off a plane in a parachut stunt only to be compared by Brain Dead Ranaut.
— Soham Bagati (@BagatiSoham) February 9, 2021
When you order something vs when It arrives pic.twitter.com/EjHh8ycV9N
— lau 🌹breakup era (@taydrugs) February 9, 2021
Better stunt than Tom Cruise? pic.twitter.com/RGon3MqrSK
— Riaz ᴬᴴᴹᴱᴰ (@karmariaz) February 9, 2021
Come on she just confirmed that she is a biggest hypocrite of them all . She now got a validation from a white director .
— Harpreet Kaur Bhangu (@Harpbhangu23) February 9, 2021
वैसे इससे पहले मेरिल स्ट्रीप से अपनी तुलना करते हुए कंगना ने कहा था- मैं जानना चाहती हूं कि हम लोग इन सफेद लोगों को इतना पूजते क्यों हैं. बजट और उम्र भूल जाइए, मुझे बस एक्टिंग के बारे में बताएं. क्या वे थलाइवी और धाकड़ कर सकती हैं? क्वीन और तनू? फैशन और पंगा?
Tom Cruise once said - "Kuch toh sharam karo, bhagwan se toh daro madam ji"@KanganaTeam #TomCruise #KanganaRanaut pic.twitter.com/bXxHK30Tkr
— SastaSarcasm (@ArjunShenoyckm) February 10, 2021
अपने उस ट्वीट में कंगना रनौत ने मेरिल स्ट्रीप को सीधा चैलेंज दे दिया था. उन्होंने दावा किया था कि ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस उनके इन किरदारों को नहीं निभा पाएंगी.