scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना का दावा, टॉम क्रूज से अच्छा एक्शन करती हूं, यूूूूजर्स बोले- भगवान से डरो

कंगना
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत को इस समय सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. खुद को ऑस्कर विजेता मेरिल स्ट्रीप से कंप्येर कर चुकीं कंगना ने अब फिर चौंकाने वाली बात कह दी है.

कंगना
  • 2/8

मेरिल स्ट्रीप के बाद अब कंगना की नजर एक्टर टॉम क्रूज पर जा टिकी है. एक्ट्रेस को लगने लगा है कि एक्शन के मामले में वे टॉम क्रूज से भी आगे निकल गई हैं. 

कंगना
  • 3/8

कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. उस ट्वीट में एक्ट्रेस कह रही है कि एक एक्शन डायरेक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वे टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हैं.
 

Advertisement
कंगना
  • 4/8

ट्वीट में लिखा है- बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूं. कितने बेचारे हैं ये लिब्रस. कंगना का ये ट्वीट वायरल हो गया है.

कंगना
  • 5/8

अब मेरिल स्ट्रीप तक तो कंगना को सिर्फ ट्रोल किया गया, जब से उन्होंने खुद को टॉम क्रूज से बेहतर बता दिया है, लोगों के पास शब्द कम पड़ गए हैं. ऐसा शायद ही कोई दिखाई पड़ रहा है जो कंगना की इस दलील में विश्वास जाहिर कर रहा हो. हर कोई सिर्फ उनकी खिचाई कर रहा है.


 

कंगना
  • 6/8

वैसे इससे पहले मेरिल स्ट्रीप से अपनी तुलना करते हुए कंगना ने कहा था- मैं जानना चाहती हूं कि हम लोग इन सफेद लोगों को इतना पूजते क्यों हैं. बजट और उम्र भूल जाइए, मुझे बस एक्टिंग के बारे में बताएं. क्या वे थलाइवी और धाकड़ कर सकती हैं? क्वीन और तनू? फैशन और पंगा?

 

कंगना
  • 7/8

अपने उस ट्वीट में कंगना रनौत ने मेरिल स्ट्रीप को सीधा चैलेंज दे दिया था. उन्होंने दावा किया था कि ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस उनके इन किरदारों को नहीं निभा पाएंगी.

कंगना
  • 8/8

अब अभी के लिए तो ना मेरिल की तरफ से कंगना के ट्वीट पर रिएक्ट किया गया है और ना ही टॉम क्रूज ने इस पर बोलना ठीक समझा. वे आगे ऐसा कुछ करेंगे, ये भी मुश्किल ही लगता है.

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement
Advertisement