एक्ट्रेस करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी को लेकर वो काफी चर्चा में हैं. उनकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी कई तस्वीरें वायरल हैं. 15 फरवरी को उनकी डिलीवरी हो सकती है. हाल ही में करीना के पापा रणधीर कपूर ने इसके बारे में बताया.
रणधीर कपूर ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा- करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी के आसपास है. बता दें कि इससे पहले सैफ अली खान ने बताया कि फरवरी में करीना की डिलीवरी होगी.
ये करीना और सैफ का दूसरा बेबी होगा. इससे पहले उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम तैमूर है. सोशल मीडिया पर तैमूर स्टार है. बता दें कि तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 में हुआ था.
वैसे ये सैफ अली खान का चौथा बच्चा है. इससे पहले उन्हें पहली पत्नी अमृता सिंह से भी दो बच्चे हैं. कुछ समय पहले सैफ ने पैटरनिटी लीव को लेकर भी बात की थी.
Elle मैग्जीन से बात करते हुए सैफ ने कहा- 'जब घर पर न्यूबॉर्न बेबी हो तो काम करना कौन चाहेगा. अगर आप अपने बच्चे को बढ़ते हुए नहीं देख रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं. मैं काम से समय निकाल सकता हूं- ये एक प्रिविलेज पॉजिशन है. 9 से 5 के रूटीन फॉलो करने के बजाय, मैं एक एक्टर की तरह जीता हूं.'
मालूम हो कि अगस्त 2020 में करीना और सैफ ने दूसरे बच्चे की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बयान जारी करते हुए करीना की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था.
मालूम हो कि 9 फरवरी की करीना कपूर के चाचा राजीव कपूर का निधन हो गया. करीना को इस दौरान देखा गया था. कपूर फैमिली के लिए ये मुश्किल समय है.