बिग बॉस सीजन 14 अपने फिनाले की तरफ बढ़ चला है. जिस सीजन को काफी बोरिंग करार दिया गया था, अब मेकर्स उसे एंटरटेनिंग बनाने के सारे जुगाड़ लगा रहे हैं.
इसी कड़ी में अब टिकट टू फिनाले वाले टास्क का आगाज हो गया है. इस समय सोशल मीडिया पर एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर निक्की और राहुल वैद्य के बीच जोरदार लड़ाई हो गई है.
वायरल वीडियो में तमाम घरवाले बुरी तरह एक दूसरे से लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा तकरार राहुल और निक्की के बीच देखने को मिलती हैं. राहुल भी इतने नाराज नजर आते हैं कि वे निक्की को घर से बाहर निकालाने का मन बना लेते हैं.
वे अपने दोस्त से भी कहते सुनाई दे रहे हैं- चाहे कुछ भी हो जाए, निक्की को निकालकर रहेंगे. उनका ये ऐलान ही निक्की को भड़काने के लिए काफी था. ऐसे में अब एक नए मुद्दे पर नई लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
प्रोमो को देख फैन्स का उत्साह तो काफी ज्यादा बढ़ ही चुका है, अब सभी इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्र दिखाई दे रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब निक्की और राहुल यूं एक दूसरे लड़े हों.
जब से निक्की ने दिशा परमार को लेकर राहुल के सामने टिप्पणियां की हैं, दोनों के बीच तनाव बढ़ चुका है. तभी से राहुल, निक्की से दूर भी रह रहे हैं और लगातार उनके खिलाफ बोलते भी दिख रहे हैं.
वैसे कहा जा रहा है कि फिनाले से ठीक पहले मेकर्स कई बार सीन पलटने वाले हैं. वे ऐसे सरप्राइज दिखाने को तैयार हैं जहां पर हैरत में डालने वाले एविक्शन भी होंगे और जहां पर रिश्तों के बदलने समीकरण भी दिख जाएंगे.