scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'जहन्नुम में जी रही थी', कंगना रनौत ने ऋतिक संग केस को किया याद! मुश्किल में कटे थे दिन

कंगना रनौत
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर चल रहे लेटेस्ट वायरल ट्रेंड '2026 is the new 2016' में हिस्सा लिया है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर ढेरों फोटोज शेयर कर अपनी जिंदगी और करियर के सबसे उथल-पुथल भरे दौर पर बात की.

कंगना रनौत
  • 2/8

शनिवार, 17 जनवरी को एक्ट्रेस ने 2016 की कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर किया. इसे उन्होंने प्रोफेशनल रूप से सफल लेकिन पर्सनल रूप से विनाशकारी साल बताया. किसी का नाम लिए बिना कंगना ने मजबूती से उस लीगल नोटिस की ओर इशारा किया जो एक्टर ऋतिक रोशन ने उन्हें भेजा था.

कंगना रनौत
  • 3/8

इस लीगल नोटिस में ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत से उनकी पब्लिक में की टिप्पणियों पर माफी मांगने को कहा था. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनकी कई कानूनी लड़ाइयां हुईं, मीडिया ट्रायल हुआ और गहरा पर्सनल दर्द भी उन्हें झेलना पड़ा.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/8

पोस्ट में कंगना ने छोटे बालों के साथ आत्मविश्वास से आईने के सामने सेल्फी ली हुई तस्वीरें शेयर की हैं. कैरोसेल में उनकी फिल्म 'रंगून' के को-स्टार शाहिद कपूर के साथ एक स्टिल और एक उद्घाटन कार्यक्रम की फोटो शामिल है, जिसमें एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ कंगना ने एक लंबा और भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने उस दौर में उनके जीवन में आए बड़े बदलावों को याद किया.

कंगना रनौत
  • 5/8

नोट में कंगना ने लिखा, 'अचानक सब 2016 को क्यों मिस कर रहे हैं? यह मेरे करियर ट्रैजेक्टरी का न टलने वाला पीक था. क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद मैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई थी. लेकिन फिर जनवरी 2016 में मेरे एक को-स्टार ने मुझे वो कॉन्ट्रोवर्शियल लीगल नोटिस भेजा जिसने इंडस्ट्री को हिला दिया और इसे इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स में बांट दिया. सफलता जहर बन गई और जीवन नरक बन गया. पक्ष लिए गए और कई और कानूनी लड़ाइयां हुईं.'

कंगना रनौत
  • 6/8

उन्होंने आगे लिखा, 'दस साल पहले अगर मुझे पता होता कि 2026 में मैं हर खाने में कार्ब्स खा रही होऊंगी, खूब हंस रही होऊंगी और 2016 का वो ड्रामा कुछ साल बाद किसी के लिए कुछ मायने नहीं रखेगा, तो ईमानदारी से कहूं तो मैं तब इतनी दुखी नहीं होती. शुक्र है कि अब 2016 नहीं है और हम 2026 में हैं.'

कंगना रनौत
  • 7/8

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच विवाद जनवरी 2016 में पब्लिक में फूट पड़ा था. जब कंगना ने इंटरव्यू में ऋतिक को अपना 'एक्स' कहा और एक पर्सनल रिश्ते के बारे में बात की. ऋतिक ने इन दावों से इनकार किया था और उन्हें माफी मांगने के लिए लीगल नोटिस भेजा, जिसे कंगना ने मना कर दिया और इसे अपनी आवाज दबाने की कोशिश बताया. इसके बाद लंबी और बेहद प्रचारित कानूनी और मीडिया लड़ाई चली, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप, लीक ईमेल, साइबरक्राइम शिकायतें और फोरेंसिक जांच शामिल हुईं.
 

कंगना रनौत
  • 8/8

कंगना रनौत के पास कई बढ़िया फिल्में लाइनअप में हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'भारत भाग्य विधाता' के साथ-साथ दो बड़े सीक्वल 'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' शामिल हैं. 2026 में ही इनकी शूटिंग शुरू होने वाली हैं. साथ ही कंगना, 'मानिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' में भी नजर आएंगी.

All Photos: Instagram/@kanganaranaut

Advertisement
Advertisement