scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Vicky Kaushal-Katrina Kaif एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, फैंस को पसंद आया ड्रेसिंग सेंस

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 1/8

न्यूलीवेड बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ आज अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. हाल ही में दोनों लव बर्डस को एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले, डेनिम कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 2/8

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कपल सेम आउटफिट में नजर आए. विक्की व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम जीन्स और डेनिम जैकेट पहने हुए थे. वहीं कटरीना भी डेनिम शर्ट और जीन्स में नजर आईं. दोनों का यह ट्विनिंग डेनिम लुक काफी कूल लग रहा था. 
 

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 3/8

बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों साथ में कोई त्यौहार मनाना नहीं भूलते. लोहड़ी के वक्त कटरीना विक्की से मिलने इंदौर पहुंची थीं. जहां विक्की अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. और अब अपने पहले वैलेंटाइन पर भला दोनों साथ में कैसे न होते.

Advertisement
विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 4/8

विक्की अपनी लेडी लव के साथ पहला वैलेंटाइन मिस नहीं करना चाहते थे. कटरीना ने भी इस खास दिन के लिए अपने काम से ब्रेक लेकर हबी के लिए वक्त निकाला. आज दोनो ंसाथ में क्वालिटी टाइम बिताने वाले हैं.

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 5/8

एक न्यूज पोर्टल के अनुसार कटरीना कैफ की मां चाहती थीं कि विक्की कौशल और वह लंदन आए और कटरीना के बाकी परिवार से मिले. रिपोर्ट के मुताबिक रव‍िवार को कपल लंदन से मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. 

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 6/8

कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को शादी की थी. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें दोनों ने अपने फैंस के साथ शेयर भी कीं. और कहा "हमारे दिल में केवल प्यार है, जो हमें यहां तक लेकर आया है.  इस नए सफर को एक साथ शुरू करने के लिए आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं".

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना अगली बार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत' फिल्म में नजर आने वाली हैं. साथ ही विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की अगली फिल्म और प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ 'जी ले जरा' में भी काम करेंगी. दूसरी ओर विक्की ने हाल ही में सारा अली खान के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट पूरा किया है.

विक्की कौशल-कटरीना कैफ
  • 8/8

Photo Credit: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement