जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से अपनी कपड़ों की कीमत की वजह से चर्चा में हैं. अब उनकी चर्चा में रहने की एक और वजह सामने आई है. खबर है कि जाह्नवी कपूर ने मुंबई में नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 39 करोड़ है. उनका यह नया घर बहुत आलीशान है.
Square Feet India की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी का यह नया घर जुहू में है. उनका घर बिल्डिंग में 3 फ्लोर्स में है. उनके इस नए घर की डील पिछले साल दिसंबर 7 को फाइनल हुई थी.
रिपोर्ट की मानें तो जाह्नवी ने अपने इस नए अपार्टमेंट के लिए 78 लाख रुपए का स्टैंप ड्यूटी जमा किए हैं. जाह्नवी इस समय अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ लोखंडवाला में रहती हैं.
अब नए घर को खरीदने के बाद जाह्नवी वहां अकेली शिफ्ट होंगी या परिवार के साथ, ये आने वाला समय बताएगा. फिलहाल एक्ट्रेस के लिए नए साल की इससे बढ़िया शुरुआत और कुछ नहीं हो सकती थी.
पिछले दिनों जाह्नवी कपूर के यलो ड्रेस को लेकर काफी खबरें छाई हुई थीं. दरअसल, जाह्नवी कपूर एक ऐड में नजर आईं थी जिसमें उन्होंने यलो कलर का ड्रेस पहन रखा था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी का ये ड्रेस भारतीय बाजारों में मात्र 824 रुपए का है. इस ऐड में जाह्नवी क्यूट लग रही थीं.
वहीं उनका 78 हजार का लहंगा भी सुर्खियों में बना हुआ था. अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन 78 हजार रुपये का ब्लू लहंगे में जाह्नवी बेहद खूबसूरत नजर आईं.