कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, जहां वे अपने काम के अलावा घर की बातें भी साझा किया करते हैं. अब एक बार फिर कपिल ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है जिसपर उनकी दूसरी बार पिता बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
कपिल ने ट्वीट किया- ''कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक auspicious news शेयर करूंगा''. इस ट्वीट से पहले कपिल ने खुद ही सवाल के तौर पर ट्वीट किया था- ''शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं''. अब कॉमेडियन का यह ट्वीट लोगों को दुविधा में डाल रहा है.
Tomorrow I will share a शुभ समाचार matlab ek “auspicious” news 🙏 https://t.co/7MT78SyS0C
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 4, 2021
यूजर्स उनके ट्वीट पर कपिल के सेकेंड बेबी के बारे में कयास लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उनके डिजिटल डेब्यू का अंदाजा लगा रहे हैं तो कुछ यूजर्स 'शुभ समाचार' से उनकी नई वेब सीरीज की सोच रहे हैं.
2nd child...
— Aaditya Kothari (@AadityaKothari2) January 4, 2021
Digital debut na 🤪😜
— Nitin Kumar (@NitinBhagasra) January 4, 2021
New Webserise called ...ShubhSamachar 🤣🤣 #justguesssing
— Raviyadav (@RaviYad78316042) January 4, 2021
मालूम हो कि कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 में शादी की थी. शादी के एक साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
10 दिसंबर 2019 को कपिल और गिन्नी की बेटी अनायरा शर्मा का जन्म हुआ था. लोगों को हंसाने वाले कपिल की इस खुशी में पूरा देश शामिल हुआ था. चारों ओर से उन्हें बधाईयां मिली थीं.
पिछले साल नवंबर में भी कपिल के सेकेंड बेबी को लेकर चर्चा थी. लेकिन कपिल की ओर से कोई कंफर्मेशन नहीं मिली. अब इस बार कपिल का यह ट्वीट वाकई उनके पिता बनने की खबर को लेकर है कुछ और ही सरप्राइज, ये जल्द ही फैंस को पता चलेगा.
वहीं कपिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो में एक्टर अनिल कपूर ने कपिल के फिल्म ऑफर्स का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कपिल ने मुबारकां और 24 सीरीज रिजेक्ट कर दी थीं.