scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्या दूसरी बार पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा? ट्वीट किया- 'कल बताऊंगा गुड न्यूज'

कप‍िल शर्मा, पत्नी और बेटी के साथ
  • 1/8

कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे सोशल मीड‍िया पर अक्सर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, जहां वे अपने काम के अलावा घर की बातें भी साझा किया करते हैं. अब एक बार फिर कप‍िल ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है जिसपर उनकी दूसरी बार पिता बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

कप‍िल शर्मा
  • 2/8

कप‍िल ने ट्वीट किया- ''कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक auspicious news शेयर करूंगा''. इस ट्वीट से पहले कप‍िल ने खुद ही सवाल के तौर पर ट्वीट क‍िया था- ''शुभ समाचार को इंग्ल‍िश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं''. अब कॉमेड‍ियन का यह ट्वीट लोगों को दुविधा में डाल रहा है. 

कप‍िल शर्मा
  • 3/8

यूजर्स उनके ट्वीट पर कप‍िल के सेकेंड बेबी के बारे में कयास लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स उनके डिजिटल डेब्यू का अंदाजा लगा रहे हैं तो कुछ यूजर्स 'शुभ समाचार' से उनकी नई वेब सीरीज की सोच रहे हैं. 
 

Advertisement
कप‍िल शर्मा, पत्नी, बेटी और मां के साथ
  • 4/8

मालूम हो कि कप‍िल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 में शादी की थी. शादी के एक साल बाद उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.  
 

कप‍िल शर्मा बेटी अनायरा के साथ
  • 5/8

10 दिसंबर 2019 को कप‍िल और गिन्नी की बेटी अनायरा शर्मा का जन्म हुआ था. लोगों को हंसाने वाले कप‍िल की इस खुशी में पूरा देश शामिल हुआ था. चारों ओर से उन्हें बधाईयां मिली थीं. 
 

कप‍िल शर्मा
  • 6/8

पिछले साल नवंबर में भी कप‍िल के सेकेंड बेबी को लेकर चर्चा थी. लेक‍िन कप‍िल की ओर से कोई कंफर्मेशन नहीं मिली. अब इस बार कप‍िल का यह ट्वीट वाकई उनके प‍िता बनने की खबर को लेकर है कुछ और ही सरप्राइज, ये जल्द ही फैंस को पता चलेगा.  

कप‍िल शर्मा-अर्चना पूरन स‍िंंह
  • 7/8

वहीं कप‍िल के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों द कप‍िल शर्मा शो में एक्टर अन‍िल कपूर ने कप‍िल के फिल्म ऑफर्स का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कप‍िल ने मुबारकां और 24 सीरीज रिजेक्ट कर दी थीं. 
 

कप‍िल शर्मा
  • 8/8

वहीं कप‍िल ने भी इसे रिजेक्ट करने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि 24 सीरीज जब उन्हें ऑफर की गई थीं तब उनका खुद का शो नया नया शुरू हुआ था. इस वजह से वे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. 

Photos: Kapil Sharma Instagram

Advertisement
Advertisement